मध्य प्रदेश में मंगलवार यानी आज 18 जून से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो गई है। सभी स्कूलों में बच्चों का तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया, लेकिन प्रदेश के शाजापुर जिले के ग्राम जादमी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको चौका दिया है। स्कूल की महिला टीचर के मुताबिक सरपंच के कहने पर यहां कुछ लोग रुके थे। उनके लिए नॉनवेज ( Non veg ) बन रहा था।
नॉनवेज पकने पर वापस लौटे छात्र
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू शर्मा ने बताया, वह सुबह 10 बजे स्कूल पहुंची थीं। यहां पर परिसर में खाना बनाया जा रहा था। पूछने पर पता चला कि यहां नॉनवेज पक रहा है। स्कूल का पहला दिन होने से सुबह आंगनबाड़ी वाले बच्चे आ गए थे। उनका हम स्वागत करने वाले थे, लेकिन नॉनवेज के चलते छात्र अपने परिजनों के साथ वापस लौट गए।
नॉनवेज पर ग्रामीणों का जमकर हंगामा
बच्चों के घर लौटने के बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वे तत्काल स्कूल पहुंचे। उन्होंने इसका विरोध किया तो नॉनवेज को वहां से हटाया जाने लगा। इस पूरे घटनाक्रम का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और उसे संबंधित अधिकारी को भेज दिया।
ग्रामीण शिकायत करने पहुंचे
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में नॉनवेज बनाने की सूचना मिली थी। इस पर हम स्कूल पहुंचे थे। वहां से नाॅनवेज को तत्काल हटवाया गया। हमने मामले को लेकर कलेक्टर के नाम शिकायत आवेदन दिया है। डीपीसी राजेन्द्र क्षिप्रे ने बताया, शासकीय स्कूल में नॉनवेज बनने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। बीआरसी को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के पश्चात कार्रवाई की जाएगी।
बकरीद के कारण बना रहे था नॉनवेज
सहायक शिक्षक नंदराम बैरागी ने बताया, हमारी ओर से किसी को रहने की परमिशन नहीं दी गई थी। सरपंच द्वारा कुछ लोगों को यहां ठहराया गया था। उन्हीं के लिए स्कूल के ग्राउंड में नॉनवेज बन रहा था। हमने पूछा तो बताया कि हमें कहा गया बाटी और सब्जी बन रही है। पहले हमें नहीं पता था कि यहां पर नॉनवेज पक रहा है। वहीं, नॉनवेज पका रहे पीर खां ने कहा कि हमारे घर का काम चल रहा है, यहां पर जगह खाली थी। इसलिए हम यहां पर साइड में झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। बकरीद थी, इस कारण आज हम नॉनवेज बना रहे थे।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/yQkxmyZZrZC1MPsJ1lLG.jpg)