मध्य प्रदेश की महिलाओं के पास लखपति बनने का मौका आया है। दरअसल, एमपी सरकार अपनी एक और गारंटी पूरी करने की दिशा में आगे बढ़ा चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। एमपी की दीदियों को लखपति बनाने के लिए पहल शुरू कर दी गई है। यह प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसे लेकर काम किया जाएगा।
17 सदस्यीय समिति का गठन
इस योजना के तहत 17 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष पंचायत और ग्रामीण विभाग के अपर मुख्य सचिव होंगे। समिति में प्रदेश के 19 अन्य अधिकारी भी शामिल हैं। यह समिति योजना के क्रियान्वयन और पात्र महिलाओं के चयन के लिए जिम्मेदार होगी। योजना को लेकर अधिकारी ने बात करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपने परिवारों का भरण-पोषण करने में मदद मिलेगी।
आजीविका मिशन के तहत बनेंगी लखपति दीदी
मध्य प्रदेश में भी आजीविका मिशन के तहत इन महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। इसके लिए डॉ. मोहन यादव सरकार ने 17 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। सीएम मोहन ने पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया है। पंचायत और ग्रामीण विभाग के अपर मुख्य सचिव इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। जिसमे प्रदेश के 19 अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है।
शिवराज ने किया था लखपति दीदी बनाने का ऐलान
बता दें, कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदी बनाने का ऐलान किया था। जिसे अब नए Chief Minister Dr. Mohan Yadav पूरा कर रहे हैं। इस योजना के तहत 1 से 5 लाख रुपए तक बिना ब्याज पर स्व-सहायता समूह को सरकार देगी। मध्य प्रदेश में लखपति दीदी इनीशिएटिव बनाने के लिए सरकार ने अफसर को भी निर्देश दिए है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक