मध्य प्रदेश : 23 अगस्त को शहडोल दौरे पर जाएंगे राज्यपाल मंगू भाई पटेल, जानें पूरा शेड्यूल

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ( Mangubhai Patel ) 23 अगस्त को प्रदेश के शहडोल  जिले के दौरे पर जाएंगे । यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वो शिरकत करेंगे।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-22T174630.159
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangubhai Patel ) कल यानी 23 अगस्त को शहडोल (Shahdol ) जिले के  दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां पर कोतमा में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे जनजातीय समुदाय की तरफ से आयोजित भोजन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

कलेक्टर-एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह (Collector Dr. Kedar Singh ) और एसपी कुमार प्रतीक ( SP Kumar Prateek ) ने प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम कोतमा में कौशल विकास केंद्र शहडोल परिसर ( Skill Development Center Shahdol Campus ) में आयोजित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

ऐसा रहेगा राज्यपाल के कार्यक्रम का शेड्यूल

राज्यपाल मंगू भाई पटेल भोपाल से सुबह करीब 9 बजे प्रस्थान करेंगे। सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर कोतमा आगमन होगा। यहां पर राज्यपाल पारंपरिक स्वागत और जनजातीय लोक कलाकारों की तरफ से दी जा रही प्रस्तुति कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल कई कार्यक्रमों को संबोधित भी करेंगे।  करीब दोपहर 12.00 से 12.15 बजे तक प्रदर्शनी, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन और शासकीय स्कूल का निरीक्षण करेंगे । कई कार्यक्रमों शामिल होने के बाद राज्यपाल दोपहर करीब 1 बजे आवास का लोकार्पण और बैगा जनजातीय समुदाय के साथ भोजन करेंगे। फिर वे जमुई हेलीपेड के लिए रवाना होंगे। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल Governor Mangubhai Patel राज्यपाल जाएंगे शहडोल कौशल विकास केंद्र शहडोल परिसर राज्यपाल मंगू भाई पटेल