रतलाम सहित इन जिलों में गिरा मावठा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश में लगातार गिरते तापमान और बदलते मौसम के बीच मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने बदलते मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
madhya-pradesh-hailstorm-orange-alert-december-weather

मध्य प्रदेश के कई जिलों में गिरा मावठा। Photograph: (BHOPAL)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. देश में लगातार गिरते तापमान के बीच में मौसम करवट बदल रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से बारिश और ओले के गिरने की खबर आ रही है। इसी बीच में मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। अब प्रदेश के कई शहरों में मौसम अपना रुख बदल रहा है। आपको बता दें मध्य प्रदेश के कई जिलों में मावठा गिरा है। जिसके बाद मौसम विभाग ने दो दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को बादल बरस सकते हैं।

मंदसौर में बारिश, भीगा लहसुन

बता दें शुक्रवार को कई जिलों में बारिश होने की वजह से मंदसौर जिले में मूसलाधार बारिश के कारण लहसुन भीग गया। वहीं रतलाम जिले में तेज बूंदाबादी और ओलावृष्टि की भी खबर भी आई हैं। इधर, अलीराजपुर जिले में भी दोपहर तक तेज बारिश हुई। इसके अलावा काफी जगहों पर आधे घंटे से भी ज्यादा बारिश हुई। इस बारिश के होने के बाद सर्दी के बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है।

इन शहरों में भी दिखें काले बादल

बता दें मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी। वहीं राजधानी भोपाल में भी बादलों ने अपना रुख दिखाया। इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन शहर में लुकाछुपी जारी रही। मौसम विभाग के मुताबिक, इन शहरों में भी बारिश होने के आसार है। इसका मुख्य कारण प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम है। ऐसे कई जिले हैं जहां पर मूसलाधार बारिश हो रही है। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि आने वाले दो दिनों तक मध्य प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहेगा। जैसे ही इसका प्रभाव कम होगा, ठंड का मौसम शुरु हो जाएगा।

जनवरी में दिखेगा ठंड का कहर

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश होने की वजह से तापमान पूरी तरह से गिर सकता है। जिस कारण से राज्य में कोहरे और ठंड का कहर बढ़ेगा। आने वाले 2 दिनों के बाद हाड़ कंपाने वाली ठंड होने की संभावना है। इसका मतलब यह है कि जनवरी महीने में तेज ठंड होने की संभावना है। आपको बता दें कि पचमढ़ी, उमरिया, रायसेन, गुना, नौगांव सहित कई जगहों पर तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया है, जिस कारण से यहां पर ठंड का असर दिखने लगा है। बीते कुछ दिनों से काफी कम ठंड पड़ रही थी। लेकिन बारिश के खत्म होने के बाद तेज ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

कई जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

बता दें मौसम विभाग के मुताबिक मुरैना, श्योपुर, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और अशोकनगर में तेज हवा के साथ में बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, बालाघाट, उज्जैन, देवास, झाबुआ, आगर-मालवा, सिवनी, मंडला, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, अलीराजपुरा, रतलाम आदि जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

weather news एमपी मौसम न्यूज मौसम न्यूज बारिश अलर्ट एमपी मौसम अलर्ट मावठा गिरना मौसम अलर्ट MP rain alert