Madhya Pradesh Harda Blast | पीड़ित परिवार भूख हड़ताल पर बैठे
इन परिवारों का आरोप है कि सरकार की तरफ से सिर्फ सवा लाख रुपए मुआवजा दिया गया जो उनके लिए काफी नहीं है....इस धरने में शामिल कई महिलाओं की अब तबीयत बिगड़ने लगी है, इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरदा ब्लास्ट ( Harda Blast ) में इन परिवारों ने अपना सब कुछ खो दिया...किसी का घर टूट गया तो किसी ने अपनों को ही इस हादसे में खो दिया...अब ये लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं...इन परिवारों का आरोप है कि सरकार की तरफ से सिर्फ सवा लाख रुपए मुआवजा दिया गया जो उनके लिए काफी नहीं है....इस धरने में शामिल कई महिलाओं की अब तबीयत बिगड़ने लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है..वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे परिवार भी हैं जिन्होंने कलेक्टर से मिलने के बाद अपना धरना खत्म कर दिया है। इन परिवारों का कहना है कि मरने वालों को 15 लाख और घायलों को 5 लाख मुआवजा देने का भरोसा दिया गया है।