MP Weather Updates : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा, 11 सितंबर से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, आज 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में 11 सितंबर से स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय होगा। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 18 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
मध्य प्रदेश में मौसम
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। कुछ दिनों की राहत के बाद कुछ जिलों में फिर से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज ( 8 सितंबर ) रविवार को शिवपुरी, श्योपुर समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं 11 सितंबर से प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इनके अलावा मौसम विभाग ने 9 और 10 सितंबर को प्रदेश के कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना जताई है। 11 सितंबर से प्रदेश के अधिकांश हिस्से में बारिश का दौर रहेगा।

गर्भकाल …

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

यहां मध्यम से भारी बारिश

खंडवा, हरदा, शिवपुरी और मुरैना जिलों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, जबलपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, देवास, अनूपपुर, सागर, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, बैतूल और खरगोन जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है।

यहां भी बारिश होने की संभावना

भोपाल, रतलाम, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, दमोह, नरसिंहपुर, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, नर्मदा पुरम, धार, भिंड और विदिशा।

आज 18 राज्यों में भारी बारिश  

मौसम विभाग ने आज 8 सितंबर को 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, करेल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड में भारी बारिश की संभावना है।

pratibha rana

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

MP weather news मध्य प्रदेश मौसम अपडेट MP weather द सूत्र MP weather Forecast mp weather alert मध्य प्रदेश मौसम मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी MP weather news report