IAS- IPS transfers : मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार को देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार ने 8 दिसंबर 2024 को कई वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण और उन्हें नई जिम्मेदारियों की घोषणा की है। राजभवन में राज्यपाल मुकेश चंद्र गुप्ता से उनकी वर्किंग को लेकर नाराज चल रहे थे। वहीं उच्च शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव रह चुके केसी गुप्ता की वर्किंग से राज्यपाल खुश थे इसलिए उन्होंने राजभवन के लिए केसी गुप्ता की मांग की है।
कुशरे को बनाया सीएम ऑफिस में उपसचिव
वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राकेश कुमार कुशरे मप्र शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। प्रशासनिक बदलाव का यह कदम राज्य में बेहतर प्रशासनिक समन्वय और कार्यक्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
इससे पहले डॉ. राजेश राजौरा को 8 महीने पहले मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ किया जा चुका है। इसके अलावा रीवा में पदस्थ अपर सचिव स्तर के अधिकारी और अपर आयुक्त अरुण परमार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ किया गया है। परमार इससे पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में भी मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ रह चुके हैं।
इन आईपीएस के तबादले...
पकंज कुमार श्रीवास्तव (1902 बैच)
वर्तमान पद- विशेष पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ), पुलिस मुख्यालय, भोपाल।
नया पद- विशेष पुलिस महानिदेशक (एन्टी नक्सल ऑपरेशन), पुलिस मुख्यालय, भोपाल।
आदर्शकांत शुक्ला (2021 बैच)
वर्तमान पद- एसडीओपी, बामौर जिला मुरैना।
नया पद- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एन्टी नक्सल ऑपरेशन, बालाघाट।
/sootr/media/media_files/2024/12/08/x57YEmqmA5xr2XKqxA5U.jpeg)
इन IAS को मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट...
/sootr/media/media_files/2024/12/08/8Byt5dLil3qYCrJMfhxR.jpeg)
/sootr/media/media_files/2024/12/08/NnikEr8gpDYCuXnyadI9.jpeg)
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें