BHOPAL. नौतपा के सातवें दिन यानी 31 मई को भी मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी ( heat wave ) और लू का असर रहा। छतरपुर के बिजावर में टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा 47.1 डिग्री रहा। वहीं, शिवपुरी में 47 डिग्री और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में टेम्प्रेचर 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 11 शहरों में पारा 45 डिग्री से ज्यादा रहा। सीधी, ग्वालियर, सतना, खजुराहो, दतिया, सिंगरौली, नौगांव में लू चली। पचमढ़ी ( Pachmarhi ) को छोड़कर बाकी शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया।
केवल पचमढ़ी का तापमान 40 डिग्री के नीचे
एमपी में पचमढ़ी सिर्फ एकमात्र स्थान रहा जहां पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया। इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है जबकि इतने अधिक शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर गया है।
कई जिलों में पारा 40 डिग्री पार
मध्य प्रदेश के प्रमुख जिलों का तापमान देखें तो छतरपुर में 47.01 शिवपुरी में 47 निवाड़ी में 46.7 खजुराहो में 46.5 दतिया में 46.4 सिंगरौली में 46.39 गांव में 46 सीधी में 45.8 ग्वालियर में 45.7 सतना में 45.02 शहडोल में 45.01 दमोह में 45 उमरिया में 44.4 कटनी में 44.02 राजगढ़ में 44. नरसिंहपुर में 44.2 गुना में 44 टीकमगढ़ में 44 मलाजखंड में 44 जबलपुर में 43.7 सागर में 43.5 अशोकनगर में 13 दिसंबर 5 मंडल में 43.4 रायसेन में 43.4 सीहोर में 43.5 सिवनी में 42.6 भोपाल में 42.4 शाजापुर में 42.4 खरगोन में 42 बड़वानी में 42 देवास में 41.4 बैतूल में 41.2 खंडवा में 41.01 रतलाम में 41 उज्जैन में 40.8 धार में 40.6 इंदौर में 40.6 छिंदवाड़ा में 40.4 नीमच में 40.01 नर्मदा पुरम में 40.01 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
आईएमडी ने लू का अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग ने शनिवार को भी कई जिलों में तीव्र लू और लू चलने की गर्म रात रहने की चेतावनी जारी की है। सीधी, सतना, मैहर और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं तीव्र लू चलने के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में लू चल सकती है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जगहों पर बारिश होने का यलो अलर्ट
जबकि गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उमरिया और दमोह जिलों में गर्म रात रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा पन्ना दतिया भिंड रीवा मऊगंज सिंगरौली सीधी सतना मैहर छिंदवाड़ा सिवनी मंडला बालाघाट पांढुर्णा छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें