मध्यप्रदेश में महापौर-पार्षदों की सैलरी में इजाफा, सीएम ने किया ऐलान
मध्यप्रदेश में महापौर को अगले महीने से 22 हजार से बढ़ाकर 26 हजार रुपए सैलरी मिलने वाली है। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने यह ऐलान सोमवार को सीएम हाउस में किया।
मध्यप्रदेश में महापौर को अगले महीने से 22 हजार से बढ़ाकर 26 हजार रुपए सैलरी मिलने वाली है। ये ऐलान मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने सोमवार, 12 अगस्त को सीएम हाउस में किया है।
इसके अलावा उपाध्यक्ष, पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद समेत नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के मानदेय में भी इजाफा किया गया है। इसी के साथ सीएम ने कहा है कि अच्छा काम करने वाले नगर निगम में 5 करोड़ और नगर पालिका में 2 करोड़ भी दिए जाएंगे।
रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित
इसी के साथ देवी अहिल्या बाई होलकर नगरीय महिला जन-प्रतिनिधि सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं से राखी भी बंधवाई।