BJP विधायकों ने खोल दी जल जीवन मिशन के ठेकों की पोल, लगाए ये आरोप

जल जीवन मिशन योजना के तहत जबलपुर में हुई संभागीय बैठक के दौरान बीजेपी विधायकों ने ठेकेदारों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। ठेकेदारों द्वारा पाइपलाइन की गलत इंस्टॉलेशन और कार्यों में लापरवाही का मुद्दा सामने आया है।

author-image
Neel Tiwari
New Update
madhya-pradesh-jal-jeevan-mission-jabalpur-meeting
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALPUR. मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश के बाद मध्य प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने जबलपुर में संभागीय बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जल जीवन मिशन में ठेकेदारों (Contractors) के द्वारा की जा रही गफलतों की पोल खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए। दरअसल, शासकीय योजनाओं की प्रगति और अलग-अलग विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए जबलपुर में संभागीय बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) मंत्री संपतिया उईके (PHE Minister Sampatiya Uike) सहित मध्य प्रदेश सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी संजय दुबे भी शमिल थे। बीजेपी विधायकों ने सरकार की जल जीवन मिशन योजना पर ठेकेदारों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए इसके बाद ठेकेदारों के भुगतान में कटौती करने का तो निर्णय लिया ही गया है, लेकिन इस बैठक के बाद कई ठेकेदारों के ऊपर गाज गिरने की भी संभावना है।

जल जीवन मिशन में मनमानी कर रहे ठेकेदार

बीजेपी विधायकों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जलजीवन मिशन में ठेकेदारों के द्वारा बड़े स्तर पर धांधली की जा रही है। कहीं पाइपलाइन अपनी गलत जगह पर लगा दी जा रही है, तो कहीं उन्हें गलत तरह से जोड़ा जा रहा है, जिसके कारण पानी की सप्लाई ही नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही बैठक में यह बात भी सामने आई कि ठेकेदारों के द्वारा ग्राम पंचायत की बनाई हुई सड़कों को बेतरतीब तरीके से खोद दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत बैठक में विधायकों के द्वारा मंत्री संपतिया उईके से की गई।

ठेकेदारों का भुगतान काट कर बनेगी सड़क

बैठक में यह फैसला लिया गया कि ग्राम पंचायत खराब हुई सड़कों की अनुमानित लागत का आकलन करेंगे और लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के भुगतान से यह रकम काटी जाएगी। तो अब मनमानी कर सड़क खोजने वाले ठेकेदारों के पैसों से ही वह सड़क बनेगी।

डिंडोरी विधायक ने लगाए आरोप

डिंडोरी से कांग्रेस के विधायक ओंकार सिंह मरकाम ने बताया कि सरकार के 1 साल पूरे होने के बाद भी इस बैठक में इस सरकार की विफलता खुलकर सामने आ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल कागजों में काम कर रही है जबकि धरातल में किसी भी योजना का फायदा हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है। उनके अनुसार संभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों सहित बीजेपी विधायक भी परेशान नजर आए।

जबलपुर से कटंगी तक बनेगा फोरलेन

पाटन से बीजेपी विधायक अजय बिश्नोई ने बताया कि NHAI के द्वारा एक अच्छी खबर दी गई है, कि जबलपुर से कटंगी होते हुए दमोह जाने वाला मार्ग अब जबलपुर से कटंगी तक फोरलेन बनेगा इसके साथ ही फ्लाईओवर का निर्माण भी होगा। इस सड़क की चौड़ाई 27 फीट होगी। इसके साथ ही जबलपुर से पाटन के लिए जो बाईपास बनना है उसको भी फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर तैयार हो गया है और इस पर भी जल्द ही काम शुरू होगा। वहीं विधायक अजय बिश्नोई ने यह भी जानकारी दी की जबलपुर से कटंगी मार्ग पर पहले के ठेकेदार के द्वारा जो पेवर ब्लॉक लगा दिए गए हैं और बीच में ही काम छोड़ दिया गया है, उस पर भी रकम वसूली से लेकर FIR तक की कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Jabalpur News जबलपुर न्यूज Jal Jeevan Mission जल जीवन मिशन लापरवाही जल जीवन मिशन एमपी बीजेपी विधायक अजय बिश्नोई ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई Action Against Contractors पीएचई मंत्री संपतिया उईके PHE Minister Sampatiya Uike डिंडोरी विधायक ओंकार सिंह मरकाम