मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत 7.59 लाख रुपये गलती से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के दो बैंक खातों में ट्रांसफर हो गए। यह राशि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की उदयपुर शाखा के खातों में पहुंची। जानकारी के अनुसार अचानक इस बड़ी रकम के ट्रांसफर से क्षेत्रीय कार्यालय सतर्क हो गया और तुरंत दोनों खातों के लेन-देन पर रोक लगा दी गई। शाखा प्रबंधक ने इस घटना को डेटा फीडिंग में गलती का परिणाम बताया है।
महिला ने दी सूचना
जिले के जोगिया विकास खंड के हरैया गांव की गीता नामक महिला ने सोमवार को बैंक जाकर जानकारी दी कि उनके बचत खाता में लाखों रुपये जमा हो गए हैं। उन्होंने मोबाइल पर आए मैसेज देखकर यह पता लगाया। बैंक की जांच में सामने आया कि मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत 1,250 रुपये की कई किस्तें एक ही दिन में उनके खाते में ट्रांसफर हुईं। शनिवार को कुल 6.92 लाख रुपये उनके खाते में जमा हो गए।
दूसरे खाते में 67 हजार रुपये का ट्रांसफर
उदयपुर कस्बे के दीपक मंगलम कर पाठक ने भी शिकायत की कि उनके दिव्यांग भाई आशुतोष कर पाठक के खाते में 67 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। जांच में पता चला कि यह रकम भी लाड़ली बहना योजना की 1,250 रुपये की कई किस्तों के जरिए उनके खाते में पहुंची।
MP में बहना को मिल रहे 1250, झारखंड में सोरेन मईयां को देंगे 2500 रुपए
बैंक ने खातों पर लगाया लेन-देन प्रतिबंध
शिकायत मिलने के बाद सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, अयोध्या ने दोनों खातों पर लेन-देन रोक दी। दीपक ने बैंक से गुजारिश की है कि खाते का संचालन जल्द बहाल किया जाए, क्योंकि उनके दिव्यांग भाई को दिक्कत हो रही है।
शाखा प्रबंधक ने दी सफाई
शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि यह गलती बैंक की डेटा फीडिंग में चूक के कारण हुई। खाताधारकों की इसमें कोई गलती नहीं है। उन्होंने अपनी ओर से शिकायत दर्ज करवाई है। क्षेत्रीय कार्यालय ने पहले ही स्थिति पर कार्रवाई करते हुए खातों को फ्रीज कर दिया था। मामले की जानकारी बैंक के केंद्रीय कार्यालय को भी दे दी गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक