भारत में तीन तलाक कानून ( triple talaq law ) बन तो गया है लेकिन अभी भी कई लोग इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। जिस तीन तलाक को लेकर मुस्लिम महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा था। उसे केंद्र सरकार ने कानून बनाकर रोकने का प्रयास किया है। बावजूद इसके कई लोग ऐसे हैं जो अभी भी तीन तलाक के जरिए महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं।
ताजा मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के ग्वालियर से । जहां एक शौहर ने बीच सड़क पर ही अपनी बीवी को तीन तलाक बोल दिया और उसे छोड़कर चला गया। पत्नी रोती बिलखती हुई अपने बच्चे को लेकर थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ग्वालियर में एक पति ने सड़क पर ही अपनी पत्नी को तीन तलाक कह दिया और उसे छोड़कर चला गया। पुलिस थाने पहुंची महिला ने पति पर पैसे के लिए तलाक दिए जाने का आरोप लगाया है।
पूर्व में भी हो चुका है विवाद
दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर में रहने वाली सनोवर खान की शादी 2021 में आबिद खान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल में उसकी सास, ननद, नंदोई और पति सहित अन्य लोग उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। यहां तक की पति द्वारा उसकी कई बार मारपीट भी की है। जिसको लेकर शिकायत कर चुकी है और थाने में ही समझौता हुआ था। पति ने दोबारा इस तरह की हरकत ना करने की बात कही थी। उसके बाद दोनों लोग परिवार से दूर अकेले किराए के कमरे में रहने लगे। दोनों का एक बेटा भी है जो अभी छोटा है।
2 लाख रुपए के लिए पत्नी को छोड़ा
पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति ने अपने घर वालों के बहकावे में आकर उसे दो लाख रुपए की मांग की थी। जिसे पूरा न करने पर उसके साथ इस तरह की ज्यादती की गई है। महिला का कहना है कि अब मैं अपने इस बच्चे को लेकर कहां जाऊं?
पीड़ित महिला ने दी सुसाइड की धमकी
पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल महिला बेहद परेशान है और पुलिस ने उसे कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। महिला ने खुदकुशी करने की भी धमकी दी है। मामले को लेकर एडिशनल एसपी रंजन शर्मा ने बताया कि महिला शिकायत लेकर आई थी। जिसे संबंधित थाने में प्रेषित कर दिया गया है। महिला की शिकायत पर तत्काल एक्शन लेकर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक