9 नवंबर को पचमढ़ी आएंगे राहुल गांधी, कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में करेंगे शिरक्त

मध्‍य प्रदेश की ताज़ा घटनाओं और लाइव अपडेट्स के लिए हमारे लाइव ब्लॉग को फॉलो करें। मप्र की राजनीति, खेल, मनोरंजन और अन्य सभी महत्वपूर्ण खबरों की हर मिनट अपडेट्स पाएं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
MP NEWS LIVE UPDATE

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने नवनियुक्त 71 जिला अध्यक्षों के लिए पचमढ़ी में 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है। यह प्रशिक्षण 2 से 12 नवंबर तक होटल हाइलैंड में आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण में 9 नवंबर को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे।

इसके अतिरिक्त, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, हालांकि उनकी उपस्थिती की तारीख अभी तय नहीं हुई है। इस प्रशिक्षण में कांग्रेस की आजादी में भूमिका, आज़ादी के बाद देश के निर्माण में कांग्रेस की भूमिका, और देश के लिए किए गए विकास कार्यों को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए, इस पर भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

-------------------------------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश शिक्षक चयन परीक्षा-2024 का परिणाम जारी, ESB की वेबसाइट से डाउनलोड करें रिजल्ट

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित "माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2024" का परिणाम 25 सितंबर 2025 को जारी किया गया है। इस परीक्षा में कुल 9882 पदों के लिए चयन किया गया था, जिसमें 185065 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 160360 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक मध्यप्रदेश के 11 प्रमुख शहरों में किया गया था। अभ्यर्थी अपना परिणाम अब मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in
 से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के परिणाम से चयनित उम्मीदवारों को शिक्षक के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

जबलपुर के दुर्गा पंडाल में करंट लगने से दो बच्चों की मौत

जबलपुर। बरगी हिल्स क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। दुर्गा पंडाल के बाहर विद्युत सजावट के तार की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 6 वर्षीय आयुष झारिया पिता आशीष झारिया और 10 वर्षीय वेद सेन पिता विपिन सेन के रूप में हुई है। हादसा रात करीब 9 बजे चीफ इंजीनियर ऑफिस के सामने हुआ, जहां बच्चों ने सड़क पर पड़े करंट युक्त तार को छू लिया था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक का माहौल है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह इस घटना की जानकारी लगते ही आदेश देते हुये कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही पीड़ितों के परिजनों को 2- 2 लाख रुपये मुआवजे की भी घोषणा की गई है। उन्होंने एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच दल बनाया है। दल में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ (ईएंडएम) एस.के. शर्मा और पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के सहायक यंत्री दिनेश पाल को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति को तीन दिन के भीतर हादसे के कारणों और सभी संभावित लापरवाहियों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी बना हादसे का कारण

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दोनों बच्चों के पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासनिक स्तर पर जांच शुरू हो गई है, लेकिन क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि दुर्गा पंडाल और सड़क पर की गई विद्युत सजावट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी हुई, जिसका खामियाजा मासूमों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। इस दर्दनाक हादसे ने उत्सव के बीच सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

-------------------------------------------------------------------------------------

आमीन हुसैन @ रतलाम

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के नामली के सिखेड़ी और भदवासा गांवों में रविवार शाम अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक जंगली सियार ने खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर हमला बोल दिया, इस हमले में 6 लोगो से ज्यादा घायल हो गए, जिनमें एक बच्ची समेत महिला और पुरुष शामिल हैं, बताया जा रहा है की घटना उस वक्त हुई जब ग्रामीण सोयाबीन की कटाई में जुटे थे।

दअरसल वही हमले के बाद घायलों को नामली सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार शुरू किया इसके बाद सभी घायलों को रतलाम रेफर किया गया।

वही ग्रामीणों ने बताया कि खेतों पर पशुओं को चारा देने और देखरेख करने गए थे, इस दौराम पहले एक सियार अचानक ग्राम सिखेड़ी में स्थित एक खेत पर दौड़ता हुआ आया, खेतों में काम कर रहे लोग कुछ समझ पाते उसके पहले ही उसने खेतों में काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया जिसमे, 45 वर्षीय लक्ष्मण जाट पिता उनकी पत्नी 45 वर्षीय कंचन व 52 वर्षीय मंजू पति कैलाश तीनों निवासी सिखेड़ी के हाथ-पैर पर काट लिया इससे तीनों घायल हो गए, उन्होंने शोर मचाते हुए सियार को वहां से भगा दिया। 

वहां से भाग कर सियार सिखेड़ी से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भदवासा में खेतों में पहुंचा और 27 वर्षीय शाहीद पिता शेर खान, 12 वषर्शीय रवीना पिता भंवरलाल व 60 वर्षीय रमेश शर्मा तीनों निवासी ग्राम भदवासा पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया, शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सियार को जैसे-तैसे वहां से भगाया, इसी बीच उसने तीन बकरियों पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया, ग्रामीण व परिजन घायलों को नामली के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें रतलाम रेफर कर दिया। 

वही ग्रामीण सियार को तलाश करने निकले तो सियार एक खेत में मृत मिला।

------------------------------------------------------------------------

ओबीसी आरक्षण पर दिल्ली में बैठक जारी, वकील पी. विल्सन का नाम तय

ओबीसी आरक्षण को लेकर दिल्ली में सरकार और ओबीसी पक्ष के वकील व प्रमुख प्रतिनिधियों की बैठक जारी है। यह बैठक सुप्रीम कोर्ट में 23 सितंबर से शुरू होने वाली नियमित सुनवाई से पहले रणनीति तय करने के लिए आयोजित की गई है। बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जा रही है, ताकि आरक्षण संबंधी मामले में प्रभावी दलील पेश की जा सके। इस दौरान दक्षिण भारत के प्रमुख वकील पी. विल्सन के नाम पर सहमति बनी है, जो सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी पक्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे। बैठक में सरकार और ओबीसी प्रतिनिधियों ने सुनवाई की तैयारी, दलील के बिंदु और कानूनी रणनीति पर भी चर्चा की। सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण मामले की सुनवाई के दौरान यह प्रतिनिधित्व महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक से जुड़े अधिकारी और वकील मामले की गंभीरता को देखते हुए रणनीति पर एकमत हैं।

बैतूल हाईवे पर गहरे कुएं में गिरी बोलेरो, 4 साधुओं की मौत 

छिंदवाड़ा जिले के बैतूल हाईवे पर ग्राम टेमनी (सावरी) के पास शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। चित्रकूट से बैतूल दर्शन के लिए जा रहे सात साधु-संतों की बोलेरो का पिछला टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने गहरे कुएं में गिर गई। हादसे में तीन साधु समय रहते गाड़ी से कूदकर बच गए, जबकि चार साधु कुएं में गिर गए। तीन शवों को निकाला गया, जबकि चौथे का शव निकालने का काम रात तक जारी था। मृतकों में कल्लू उर्फ लक्ष्मी गिरी, मलखान गिरी, राकेश गिरी और गुलाब गिरी शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती किया गया है।

नीमच में मजदूर की डूबने से मौत

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रामपुरा थाना क्षेत्र के खिमला प्लांट में एक मजदूर की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे के समय समीर शेख नामक मजदूर, जो दिलीप बिल्डकॉन कंपनी में कार्यरत था, खाना खाने के बाद पानी पीने गया था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया। शोर मचाने पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस और गोताखोरों ने मिलकर घंटों के बाद शव को चंबल नदी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना ने एक बार फिर प्लांट के सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब मजदूरों की जान दांव पर हो।

धार पहुंचे पीएम मोदी, पीएम मित्र पार्क की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम मोदी, इसके बाद धार जिले के बदनावर तहसील स्थित भैंसोला गांव पहुंचे। यहां वे पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर रास्ते में लोगों का अभिवादन किया और फिर मंच तक पहुंचे।

भैंसोला गांव, जहां पीएम मित्रा पार्क की स्थापना की जाएगी, अपनी रणनीतिक स्थिति के कारण विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यह गांव रेल नेटवर्क, हवाई मार्ग, हाईवे और पोर्ट से जुड़ा हुआ है। इंदौर एयरपोर्ट यहां से मात्र सवा घंटे की दूरी पर है, वहीं 4 लेन हाईवे सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर स्थित है।

 ----------------------------------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं, जहां उनका मंत्री तुलसी सिलावट ने भव्य स्वागत किया। कुछ ही समय में पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से धार के भैसोला जाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल धार स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं, जहां पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हमारे बीच आए हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का हर कदम देश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए है। आज मध्य प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा मिलेगा, जिनमें देश का पहला 'पीएम मित्र पार्क' भी शामिल है, जो राज्य की औद्योगिक प्रगति में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

----------------------------------

रतलाम में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा, कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

मध्य प्रदेश के रतलाम में कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेसी शामिल हुए। वे खराब फसलों के मुआवजे और अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कांग्रेसी ट्रैक्टर रैली निकालकर मुख्य द्वार पर पहुंचे। यहां बेरीकेट्स बंद करने से नाराज कांग्रेसियों ने उन्हें धक्का दिया।

इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी हुई। रतलाम में सीएम मोहन यादव के दौरे के बाद कांग्रेसियों में नाराजगी थी। उनका कहना था कि सीएम ने केवल एक जगह की फसल का निरीक्षण किया। पूरे जिले में बारिश से सोयाबीन की फसल खराब हुई है, इसको लेकर रैली निकाली गई।

----------------------------------

लैंड पुलिंग के खिलाफ किसान शक्ति का प्रदर्शन, उज्जैन की सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे

उज्जैन में लैंड पुलिंग योजना के विरोध में किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर शहर में प्रवेश कर रहे हैं। रैली का प्रारंभ स्थल आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर है, जहां कुछ किसान पहले ही पहुंच चुके हैं, जबकि अन्य अभी शहर में प्रवेश कर रहे हैं और कुछ ही देर में पहुंचने की संभावना है। इस आंदोलन को भाजपा नेता और पूर्व मंत्री पारस जैन ने समर्थन दिया, हालांकि कुछ समय बाद वे वापस लौट गए।

सूत्रों के अनुसार अब तक लगभग 2000 ट्रैक्टर-ट्रालियां और 5000 से अधिक किसान शहर में पहुंच चुके हैं। यह आंदोलन लैंड पुलिंग योजना समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है और अनुमान है कि कुल मिलाकर 10 हजार किसान इसमें शामिल होंगे। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो गांवों से दूध और सब्जियों की सप्लाई रोक दी जाएगी।

 .....................
नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर चंदनगांव के पास रविवार रात करीब 10 बजे एक सड़क हादसे में पांढुर्ना में तैनात ASI सौरभ राजपूत (30) की मौत हो गई। उस समय वह अपने दोस्तों के साथ होटल में डिनर करके बाहर निकल रहे थे। उनके दोस्त बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए गए थे, जबकि सौरभ सड़क पार कर पैदल आगे बढ़े। इसी दौरान उन्होंने रोड के दूसरी तरफ कुछ लोगों को सांप मारते हुए देखा और रुक गए। सौरभ भी सड़क पार कर उन लोगों के पास जाने के लिए बढ़े। जैसे ही वह डिवाइडर पार कर रहे थे, तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। सीसीटीवी में दिख रहा है कि टक्कर के बाद सौरभ लगभग 7 फीट ऊंचे उछलते हुए नजर आ रहे थे।

 .....................

Ladli Behna Yojana : आज प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री मोहन यादव 1250 रुपए की सहायता प्रदान करेंगे। थोड़ी देर में वे झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पात्र महिलाओं के खातों में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे और उनके साथ संवाद भी करेंगे।

 .....................

 

मध्य प्रदेश के रतलाम में नगर निगम के कचरा वाहन से सड़क पर गिरा गाय का बछड़ा मृत अवस्था में मिला। इसके बाद हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और नगर निगम पहुंचकर बछड़े के शव को जमीन पर रखकर विरोध जताया। उन्होंने गाय पालकों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया और नगर निगम से ऐसे पालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही पुलिस से भी कार्यवाही की अपील की। इस दौरान कचरा वाहन चालक और हिंदू संगठन के नेता के बीच पुलिस अधिकारी के सामने मारपीट हो गई। रतलाम के सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने मामले को शांत करने की कोशिश की।

.....................

इंदौर के पीथमपुर में बड़ा हादसा, ऑयल कंपनी में गैस लीकेज से 3 कर्मचारियों की मौत

इंदौर जिले के पास स्थित पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में रविवार (07 सितंबर) की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें 3 कर्मचारी अपनी जान गंवा बैठे। जानकारी के मुताबिक, यहां एक तेल कंपनी के प्लांट में केमिकल टैंक की सफाई की जा रही थी। सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इससे तीन मजदूर बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सुनील, दीपक और जगदीश के रूप में हुई है।

 ----------------------

राजधानी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 6वीं कक्षा की छात्रा सिमरन ने अचानक फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी। यह घटना सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है।

छात्रा उस समय स्कूल आई थी क्योंकि आज उसका 6th क्लास का एग्जाम था। अचानक बच्चों के बीच हुई इस घटना से पूरे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

छलांग लगाने के बाद सिमरन के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।

 ----------------------

महिदपुर, उज्जैन में भगवान गणेश जी की सवारी के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया जब जुलूस पर पथराव कर दिया गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया।

बताया जा रहा है कि सवारी में लव जिहाद पर आधारित एक झांकी शामिल थी, जिस पर आपत्ति जताई गई। जब यह जुलूस मोती मस्जिद के पास से गुजर रहा था, तभी झांकी में मौजूद लोगों पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव शुरू कर दिया। घटना के बाद एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इस बीच, मुस्लिम समाज में यह अफवाह फैल गई कि झांकी के जरिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसके विरोध में करीब दो सौ से अधिक लोग एकत्र होकर तहसील कार्यालय का घेराव करने पहुंचे और इस दौरान स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।

----------------------



जबलपुर में दो पुलिसकर्मियों द्वारा वकीलों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बुधवार (03 सितंबर) देर रात यह घटना मदन महल के पास हुई, जब वकील दीपक पटेल और दुकानदार के बीच गाड़ी हटाने को लेकर कहासुनी हो रही थी। इस दौरान पुलिसकर्मी सोमनाथ और एक अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और बिना किसी कारण के वकीलों को लाठी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे दीपक पटेल के पैर और हाथ में चोटें आईं। एक अन्य वकील अमित कोहली की पीठ और हाथों पर भी लाठियां मारी गईं, जिससे उनके पैर टूट गए और हाथ सूज गए। घटना के बाद वकीलों का एक समूह थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगा। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने इस घटना को गंभीर अपराध बताया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घायल वकील को विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

----------------------

महाराष्ट्र ATS की एमपी में दबिश, सिमी के पूर्व जिलाध्यक्ष का बेटा समेत 4 हिरासत में

महाराष्ट्र एटीएस ने खंडवा में स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़े परिवारों के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया है। एटीएस ने चार युवकों को हिरासत में लिया, जिनमें से दो को छोड़ दिया गया, जबकि दो को अपने साथ ले गई। इनमें एक युवक, जलील खिलजी, खंडवा सिमी के पूर्व जिलाध्यक्ष अकील खिलजी का बेटा है। अकील खिलजी भोपाल जेल ब्रेक कांड के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे।

यह कार्रवाई सोमवार रात को हुई, जिसका खुलासा तब हुआ जब एक अन्य युवक के पिता ने मंगलवार को एसपी से शिकायत की कि उन्हें बिना सूचना दिए उनके बेटे को पुलिस द्वारा उठा लिया गया। जलील खिलजी को जब एटीएस ने पकड़ा, तो उनके साथ खंडवा सिटी कोतवाली के कुछ पुलिसकर्मी भी थे। जलील के साथ तीन और युवक थे, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि वे गुलमोहर कॉलोनी और कहारवाड़ी से थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद दो युवकों को छोड़ दिया।






ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में सोमवार शाम को एक युवक मोहन प्रजापति और देवू जाटव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस झगड़े की स्थिति ने तेज़ी से बढ़ते हुए कुछ ही समय में गाली-गलौज और तकरार का रूप ले लिया, लेकिन मौके पर खड़े लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कर दिया।

इसके बाद, करीब रात 10:30 बजे कुछ युवक बदला लेने की नीयत से मोहन प्रजापति के घर के सामने पहुंचे। इन युवकों ने गाली-गलौज करते हुए हवाई फायर किए और बाहर खड़ी उनकी कार पर बीयर की बोतल फेंक दी, जिससे कार का शीशा टूट गया। घटना का पूरी तरह से खुलासा तब हुआ, जब आसपास लगे CCTV कैमरों में हमलावरों और उनकी हरकतें कैद हो गईं।

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

----------------------
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का अनावरण किया। यह घड़ी भारतीय काल गणना पर आधारित दुनिया की पहली वैदिक घड़ी है। मुख्यमंत्री निवास देश का पहला शासकीय निवास है, जहां यह घड़ी स्थापित की गई है।  यह घड़ी सूर्योदय और सूर्यास्त के आधार पर समय की गणना करती है। इसमें 24 घंटों को 30 मुहूर्त में बांटा गया है। हर मुहूर्त का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। घड़ी में घंटे, मिनट और सेकंड की सुई के साथ पंचांग, मुहूर्त, मौसम और धार्मिक जानकारी भी दिखती है। यह घड़ी ग्रहों की स्थिति, चंद्रमा का नक्षत्र और सूर्य की राशि भी प्रदर्शित करती है। यह घड़ी सिर्फ समय नहीं, खगोलशास्त्र और धर्म से जुड़ी जानकारी भी प्रदान करती है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शिवपुरी न्यूज। शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के मोहराई गांव में  एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान परोसे गए हलुए ने हड़कंप मचा दिया। बताया गया कि नकली घी से बने हलुए को खाने के कुछ ही समय बाद करीब 250 लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित हो गए। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और एसडीएम मौके पर पहुंचे और इलाज शुरू किया। अब तक 175 लोगों को उपचार दिया जा चुका है, जबकि कुछ को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फूड विभाग ने हलवे और घी के सैंपल लेकर जांच की, जिसमें घी खाने योग्य नहीं पाया गया और यह केवल पूजा अर्चना में इस्तेमाल किया जाना चाहिए था। राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है, और डॉक्टरों की टीमें गांव में कैंप लगाकर उपचार कर रही हैं।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा: रेत से भरा ट्रक घर में घुसा, 3 की मौत

झाबुआ न्यूज- मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के ग्राम फत्तीपुरा में शनिवार (30 अगस्त) तड़के एक बड़ा हादसा हुआ। जब रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक कच्चे मकान में घुस गया। इस दुर्घटना में दंपति और उनकी 6 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। घटना के समय घर में देसिन मेड़ा (25), उनकी पत्नी रमिला (27) और बेटी आरोही (6) मौजूद थे, जो ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर नेहा मीना और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और ट्रक को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

इंदौर की ऐतिहासिक होल्कर कालीन बिल्डिंग में आग, सात से आठ लोग सुरक्षित निकाले गए

इंदौर के एमजी रोड पर होल्कर कालीन बिल्डिंग के टावर में एसी के चलते शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने करीब आधे घंटे की मेहनत से इस पर काबू पा लिया। तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि एममजी रोड पर पंजाब ज्वेलर्स के पास स्थित आनंद भवन बिल्डिंग के टॉवर में अचानक आग लग गई। आग लगने के समय बिल्डिंग में करीब 7 से 8 लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। चूंकि बिल्डिंग में लकड़ी का काम ज्यादा है, इसलिए आग तेजी से फैल गई। यह करीब 150 साल पुरानी ऐतिहासिक बिल्डिंग है, जिसका निर्माण होल्कर शासनकाल में माणिकचंद सेठ द्वारा कराया गया था।

भोपाल में राष्ट्रीय खेल दिवस की धूम, खेल महोत्सव का हुआ आगाज

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती के मौके पर आज (29 अगस्त) राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय खेल दिवस की शुरुआत हुई। इस अवसर पर सहकारिता, खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने टीटी नगर स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों और नागरिकों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई।

सुबह से ही स्टेडियम में खेलों का उत्साह देखने को मिला। ‘एक घंटा खेल के मैदान में’ अभियान के तहत योग, फुटबॉल, एथलेटिक्स, जूडो, बैडमिंटन और बॉक्सिंग जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कोच और नागरिक जुड़े, जिन्होंने एकजुट होकर खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत किया।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में गुरुवार दोपहर एक घर में रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना 60 फीट रोड पर स्थित एक मकान में हुई।

विनोद माखीजा का दो मंजिला मकान है, जिसमें उनका परिवार रहता था और किराए से बंटी कसेरा की बर्तन दुकान भी थी। जानकारी के अनुसार, यह हादसा गैस रिफिलिंग के दौरान हुआ, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इस हादसे में बंटी कसेरा के परिवार के सदस्य और एक पड़ोसी घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मौके पर मौजूद एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि 60 फीट रोड पर श्रीनाथ स्टील सेंटर के पास गैस सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी। मौके पर तीन लोग घायल पाए गए, जिनके नाम दीपक, रोहित और सुनील हैं। सभी को तुरंत अस्पताल भेजा गया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

आज मंगलवार को कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ 'वोट न्याय यात्रा' निकालेगी, जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे। इस यात्रा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल होंगे। यात्रा के बाद गोल बाजार से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया जाएगा और कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। वहीं, इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, जो जबलपुर शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्त करने में मदद करेगा, 23 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लोकार्पित किया जाएगा। यह फ्लाईओवर 7 किमी लंबा है और इसे 1100 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किया गया है।
यह देश का सबसे लंबा सिंगल स्पान केबल-स्टे ब्रिज है। इसकी लंबाई 192 मीटर है। फ्लाईओवर के निर्माण में न केवल यातायात को सुविधाजनक बनाने का ध्यान रखा गया है, बल्कि पर्यावरण और जनसुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है। इसके नीचे 50 हजार पौधे लगाए गए हैं और यहां बास्केटबॉल कोर्ट, ओपन जिम, बच्चों के लिए पार्क और 10 दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं।
 
------------------------------------------------------------

कांग्रेस आज छिंदवाड़ा में किसान बचाओ आंदोलन का आयोजन कर रही है, जिसमें किसान प्रदेशभर से ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हैं। इन किसानों ने शहर में प्रदर्शन किया और कार्यक्रम स्थल जेल बगीचे तक रैली निकाली। कांग्रेस इसे किसान और आदिवासियों की समस्याओं, खासकर उनकी जमीनों से जुड़ी मुद्दों पर केंद्रित बड़ा शक्ति प्रदर्शन मान रही है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व सांसद नकुलनाथ सहित पार्टी के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे।

पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने छिंदवाड़ा एसपी को चाटूकार बताते हुए तीखा बयान दिया। वहीं, जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने कहा कि चाहे कोई कहीं भी रहे, अगर हमारी सरकार बनी, तो उसे यहां लाकर जनता से सजा दिलवाएंगे।

 ------------------------------------------------------------


मंगलवार रात टीकमगढ़ में सिविल लाइन रोड पर स्थित केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक के सरकारी बंगले के पास से 43 वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए। हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से कई कार्ड जलने की स्थिति में मिले, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि इन्हें जलाने की कोशिश की गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार और पटवारी सहित प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और इन कार्डों को जब्त कर लिया। अब मामले की जांच की जा रही है। तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर ने इस घटनाक्रम में वोटर आईडी कार्ड्स के दुरुपयोग की आशंका व्यक्त की है।

 ------------------------------------------------------------

आमीन हुसैन @ रतलाम 

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बाजना में एकलव्य बालिका छात्रावास में देर रात अचानक कई बालिकाओं की तबीयत बिगड़ गई, जानकारी के अनुसार लगभग 31 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी थी जिन्हें उल्टी और बुखार की शिकायत के चलते एक साथ सभी 31 छात्राओं को बाजना उप स्वस्थ केंद्र भेजा जहां से 5 छात्राओं की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई हैं और लगभग 20 से ज्यादा छात्राओं का इलाज जारी हैं।

वही छात्रावास प्रशासन ने तुरंत सभी बालिकाओं को बाजना स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, वही ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि सभी बालिकाओं को तत्काल दवाइयां दी गईं और देर रात तक उपचार के बाद उनमें से स्वस्थ 5 छात्राओं को छुट्टी दे दी गई है जबकि 20 से ज्यादा छात्राओं का इलाज जारी हैं। 

दअरसल डॉक्टर के मुताबिक सभी छात्राओं को मौसम के चलते वायरल फीवर हुआ है जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी और सभी को बुखार हुआ था, वही सहायक आयुक्त अधिकारी ने बताया कि छात्रावास में जगह और बेड की कमी होने के कारण एक-एक बेड पर दो-दो छात्राएं सो रही हैं जिसके कारण पहले एक छात्रा को वायरल फीवर हुआ इसके बाद वहां दूसरी छात्राओं को फैल गया, जगह और बेड की कमी के कारण एक छात्रा को वायरल फीवर हुआ और वह अब लगभग 31 छात्राओं को फैल चुका है सभी का बाजना के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया है जिनमें से पांच छात्राओं को डिस्चार्ज किया गया हैं, वहीं 20 से ज्यादा छात्राओं का उपचार अभी भी जारी है ।

  ------------------------------------------------------------

इंदौर के बिजलपुर (राऊ) क्षेत्र में भारी बारिश के चलते एक निर्माणाधीन दीवार गिर गई, जिससे तीन लोगों की जान चली गई। राजेंद्र नगर पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस हादसे में एक बच्चा भी घायल हुआ है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे स्मार्ट सिटी योजना के तहत बन रही दीवार गिर गई, जिसके नीचे तीन लोग दब गए। मृतकों की पहचान गौतम, टीटू और रामेश्वर के रूप में हुई है।

 

 ------------------------------------------------------------

 

 

टैंकर के अंदर छिपी शराब की पेटियां

टैंकर में शराब के महंगे ब्रांड्स की पेटियां भरी हुई थीं। यह तस्करी चंडीगढ़ से शुरू हुई थी और राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए गुजरात तक पहुंचने वाली थी। पुलिस ने शराब की पेटियां निकाल ली हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢

🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Mp latest news | Mp latest news hindi | Mp breaking news | मध्य प्रदेश समाचार | मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ कृष्ण जन्माष्टमी | श्रीकृष्ण जन्माष्टमी | जन्माष्टमी उत्सव उज्जैन | जन्माष्टमी की धूम

वैदिक घड़ी Mp breaking news मध्य प्रदेश समाचार Mp latest news hindi Mp latest news कृष्ण जन्माष्टमी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शिवपुरी मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ जबलपुर झाबुआ न्यूज पीएम मोदी केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक शिवपुरी न्यूज जन्माष्टमी की धूम Ladli Behna Yojana जन्माष्टमी उत्सव उज्जैन
Advertisment