/sootr/media/media_files/2025/08/13/mp-news-live-update-2025-08-13-12-41-53.jpg)
भोपाल में एक बार फिर गैस रिसाव की घटना ने लोगों को परेशान कर दिया। गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार को क्लोरीन गैस के रिसाव ने लोगों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दीं। सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन के कारण अफरातफरी मच गई। इस घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने तत्काल कदम उठाए और स्थिति को काबू किया।
फिल्म 'पुष्पा' की तरह टैंकर में शराब की तस्करी
आगर जिले में पुलिस ने एक करोड़ रुपये कीमत की अवैध शराब पकड़ी है, जो फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर एक टैंकर में छिपाकर तस्करी की जा रही थी। यह मामला पुलिस की सूझबूझ और सतर्कता का नतीजा है, जो इस जटिल तस्करी को पकड़ने में सफल रही। आइए जानते हैं इस तस्करी के बारे में और कैसे पुलिस ने इस मामले को सुलझाया।
अवैध शराब तस्करी का तरीका
टैंकर में छिपाकर तस्करी
पुलिस ने एक टैंकर को संदेह के आधार पर रोका था, जो चंडीगढ़ से गुजरात जा रहा था। टैंकर पर "ओनली फॉर एडिबल ऑयल" (सिर्फ खाद्य तेल के लिए) लिखा हुआ था, ताकि किसी को शक न हो। लेकिन जब पुलिस ने टैंकर को काटा, तो अंदर का दृश्य देखकर वे भी चौंक गए। टैंकर में सात चेंबर थे, जिनमें से छह चेंबर्स में महंगे ब्रांड की शराब की पेटियां रखी गई थीं। सबसे पीछे वाला चेंबर खाली रखा गया था, ताकि किसी को शक न हो।
टैंकर के अंदर छिपी शराब की पेटियां
टैंकर में शराब के महंगे ब्रांड्स की पेटियां भरी हुई थीं। यह तस्करी चंडीगढ़ से शुरू हुई थी और राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए गुजरात तक पहुंचने वाली थी। पुलिस ने शराब की पेटियां निकाल ली हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢
🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
Mp latest news | Mp latest news hindi | Mp breaking news | मध्य प्रदेश समाचार | मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़