भोपाल में आग से धधकता टिंबर मार्केट, 40 से ज्यादा दमकल गाड़ियों की मेहनत से पाया काबू

मध्‍य प्रदेश की ताज़ा घटनाओं और लाइव अपडेट्स के लिए हमारे लाइव ब्लॉग को फॉलो करें। मप्र की राजनीति, खेल, मनोरंजन और अन्य सभी महत्वपूर्ण खबरों की हर मिनट अपडेट्स पाएं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
MP latest news updates

रविवार शाम भोपाल के मेन रेलवे स्टेशन के पास स्थित टिंबर मार्केट में भयंकर आग लग गई। ये आग एक टॉल में लगी, और फिर धीरे-धीरे 5-6 टाल को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी जबरदस्त थी कि दूर से ही लपटें और धुआं देखा जा सकता था।

आग करीब 7:30 बजे शाम को लगी थी। जैसे ही इसकी खबर मिली, दमकल की लगभग 40 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने करीब 3 घंटे तक कड़ी मेहनत की और आग पर काबू पाया, लेकिन फिर भी आग धधकती रही। कई जगहों से धुआं उठता दिखा, जिसे देर रात तक पूरी तरह से बुझा लिया गया।

इस हादसे में कलेक्टर, एसीपी, डीसीपी और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इस आग में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन आसपास के लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। 

 --------------------------------------------------------------------------------------------

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (ATC) में बड़ी तकनीकी दिक्कत आ गई, जिसका असर भोपाल तक दिखा। दिल्ली से आने वाली कई फ्लाइट्स देर से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

सुबह 7:45 पर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E602 करीब डेढ़ घंटे लेट होकर 9:10 बजे भोपाल पहुंची। एयर इंडिया की फ्लाइट AI1723, जिसे 12:05 बजे लैंड करना था, वो 1:05 बजे पहुंची। एक और इंडिगो फ्लाइट जो 1:05 बजे पहुंचनी थी, अभी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर ही फंसी है।

भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि सुबह की एक फ्लाइट देरी से आई है। बाकी फ्लाइट्स आने के बाद ही पता चलेगा कि देरी आगे भी रहेगी या नहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट की तकनीकी गड़बड़ी की वजह से वहां फ्लाइट्स के लैंडिंग और टेकऑफ के टाइम में बदलाव हो रहा है।

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

* रिपोर्टर तुषार राठौड़।*


पीथमपुर सेक्टर तीन में स्थित शिवम इंडस्ट्रीज ऑयल फैक्ट्री में एक भीषण आग लग गई है, लेकिन अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। मौके पर पांच से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। इस हादसे में कंपनी के टैंकर का चालक झुलस गया, जिसे इलाज के लिए इंदौर के एक निजी अस्पताल भेजा गया है। वहीं, पीथमपुर थाने का पुलिस बल, नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन के लोग भी मौके पर मौजूद थे और कड़ी मेहनत के बाद अब आग पर काबू पा लिया गया है।


-----------

जबलपुर के ओएफके खमरिया में हैंड ग्रेनेड विस्फोट, एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया (O.F.K.) में मंगलवार सुबह हैंड ग्रेनेड फिलिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। फिलिंग-9 सेक्शन में मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड के निर्माण के दौरान अचानक विस्फोट हो गया, जिससे एक कर्मचारी प्रत्नेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के कर्मचारी और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। घायल कर्मचारी को महाकौशल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें आईसीयू वार्ड में उपचार दिया जा रहा है।

घटना के बाद ओएफके प्रबंधन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है। कर्मचारियों में इस घटना के बाद सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ गई है और कई ने सुरक्षा प्रक्रियाओं को कड़ा करने की मांग की है।

-----------

भोपाल में एअर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 172 यात्रियों को लेकर दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह फ्लाइट दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी। उड़ान के दौरान पायलट को विमान के कार्गो से इमरजेंसी वॉर्निंग सिग्नल मिला, जिसके बाद पायलट ने सतर्कता बरतते हुए भोपाल एयरपोर्ट पर विमान को उतारने का फैसला लिया।

भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि फ्लाइट ने सोमवार रात 8.15 बजे भोपाल में लैंड किया। यह एक सामान्य प्रक्रिया है जब पायलट को फ्लाइट के सिस्टम में कुछ असामान्य लगता है।

इस फ्लाइट में 172 लोग सवार थे, और सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। विमान की जांच की जा रही है।

  -----------------------------

वैशाली के हाजीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा सोमवार सुबह करीब 4 बजे औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाईपर के पास हुआ।

जंदाहा की तरफ से हाजीपुर जा रही एक लग्जरी कार ने सड़क के किनारे गलत दिशा में खड़े 16 पहिए वाले ट्रक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, और बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के गुनौर के रहने वाले राजाबाई चौधरी (23), छतरपुर के हेमंत प्रताप यादव (24) और करधनिया बक्सवाहा के रामस्वरूप यादव (23) के रूप में हुई है। ये सभी लोग बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के लिए यहां आए थे।

 -----------------------------

बड़वानी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। नर्मदा परिक्रमा पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस खेतिया-पाटी रोड के घाट पर पलट गई। जानकारी के अनुसार हादसा इतना जोरदार था कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

घटना के बाद रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि दो लोग बस में फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त बस में करीब 55 यात्री सवार थे। ये सभी अलग-अलग जिलों से आए श्रद्धालु थे।

---------------------------------------------------------

भोपाल। जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना ने गुरुवार को विभाग के तीन उप संचालकों की पदस्थापना में फेरबदल किया। जारी आदेश अनुसार,राज्य मंत्रालय प्रेस प्रकोष्ठ में बीते 9 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाले उप संचालक राजेश दाहिमा अब पुलिस मुख्यालय में जनसंपर्क अधिकारी का दायित्व संभालेंगे।

वहीं जनसंपर्क संचालनालय में पदस्थ उप संचालक राजेश बैन को मंत्रालय प्रेस प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह,बीते पांच सालों से पुलिस मुख्यालय प्रेस प्रकोष्ठ में पदस्थ प्रभारी उप संचालक आशीष कुमार शर्मा को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से संबंद्ध किया गया है। 

---------------------------------------------------------

जबलपुर में आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक शुरू, मोहन भागवत ने किया शुभारंभ

नील तिवारी @ Jabalpur

मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर इन दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बन गई है। शहर में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक का शुभारंभ आज गुरुवार सुबह हुआ। तीन दिवसीय यह राष्ट्रीय बैठक 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगी, जिसमें सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ देशभर के प्रमुख पदाधिकारी और विचारक शामिल हुए हैं।

मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबाले की मौजूदगी में बैठक का शुभारंभ

सुबह 9 बजे कचनार सिटी, विजन नगर स्थित स्थल पर संघ प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की। उद्घाटन सत्र में संघ के सह-सरकार्यवाह, अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्रीय और प्रांतीय संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक तथा समविचारी संगठनों के प्रमुख मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि मोहन भागवत 26 अक्टूबर से ही जबलपुर में प्रवास पर हैं, और इसी के साथ संघ के इस बड़े आयोजन का संचालन सीधे उन्हीं की देखरेख में हो रहा है।

देशभर से पहुंचे 407 प्रतिनिधि, शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर मंथन

आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार के अनुसार, बैठक में देश के 11 क्षेत्रों के संघ चालक, कार्यवाह और प्रचारक, तथा 46 प्रांतों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। कुल मिलाकर 407 वरिष्ठ कार्यकर्ता इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग ले रहे हैं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ के शताब्दी वर्ष (2026) के उपलक्ष्य में चल रहे अभियानों और योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ आगामी "पंच परिवर्तन" जैसी पहल पर रणनीति तय करना है। साथ ही, संघ के 101वें वर्ष में प्रवेश के बाद मनाए जाने वाले शताब्दी समारोहों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।

श्रद्धांजलि सत्र से हुई बैठक की शुरुआत

बैठक की शुरुआत एक श्रद्धांजलि सत्र से हुई, जिसमें देश की विभूतियों को नमन किया गया। इस अवसर पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, फिल्म अभिनेता असरानी सहित 207 प्रमुख व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को भी विशेष रूप से स्मरण किया गया।

-----------

एमपी के धार में बड़ा हादसा, रेलवे ब्रिज निर्माण के दौरान वाहनों पर गिरी क्रेन, 2 की मौत

मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर काम कर रही भारी क्रेन अचानक पलट गई। इस दौरान एक टाटा मैजिक और एक पिकअप वाहन इसकी चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। खबरें हैं कि वहां से गुजर रहे बाइक सवार और कुछ और लोग भी दबे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन अभी तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

यह हादसा पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां क्रेन एक भारी पिलर को शिफ्ट कर रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ब्रिज के सर्विस रोड पर गिर पड़ी। क्रेन का वजन इतना ज्यादा था कि पिकअप वैन पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें बैठे लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिला।

-----------

कटनी जिले के कैमोर में भाजपा नेता नीलेश रजक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों को एक छोटे एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जबलपुर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया ने बताया कि कैमोर हत्याकांड के आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसेफ के कजरवारा इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद रात करीब 2 बजे पुलिस टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। जब पुलिस ने आरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में चार राउंड फायर किए। इसी दौरान आरोपियों के हाथ और पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, यह एनकाउंटर बहुत कम समय में खत्म हो गया, इसलिए इसे ‘शॉर्ट एनकाउंटर’ कहा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों से अब आगे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि हत्या की साजिश किसने रची और इसमें और कौन-कौन शामिल था

-----------

मध्य प्रदेश में भी बिहार की तरह एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर आज स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होने वाली है। इस बैठक में सभी राजनीतिक दल शामिल होंगे, और इसमें मतदाता पुन: निरीक्षण के बारे में जानकारी दी जाएगी। एसआईआर प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और इसका समापन 7 फरवरी 2026 को होगा। इसी दिन मतदाता सूची का आखिरी प्रकाशन भी किया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की घोषणा कर दी है। इस प्रक्रिया की शुरुआत 28 अक्टूबर 2025 से होगी, और 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ इसका समापन होगा।

-----------

जबलपुर में खुले सेप्टिक टैंक में गिरे दो मासूम, जान गंवाई, प्रशासन ने शुरू की जांच

जबलपुर के मनमोहन नगर में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चे खुले सेप्टिक टैंक में गिरकर अपनी जान गंवा बैठे। बच्चों की पहचान कान्हा और विनायक विश्वकर्मा के रूप में हुई। वे क्रिकेट खेलते हुए टैंक के पास पहुंचे थे, जहां अचानक गिर गए। बच्चों की चप्पलें टैंक के पास मिलीं, जिससे हादसे की जानकारी मिली। घटना के बाद प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। क्षेत्रीय लोगों ने ठेकेदार और संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

खंडेलवाल ने घोषित की नई भाजपा कार्यकारिणी: जातिगत संतुलन और युवा जोश पर फोकस

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल (विधायक बैतूल) ने 23 अक्टूबर 2025 को मध्य प्रदेश भाजपा के नए पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। इस विस्तृत कार्यकारिणी में अलग-अलग क्षेत्रों और वर्गों के अनुभवी तथा युवा नेताओं को संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नई टीम में नौ उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, जिनमें रणवीर सिंह रावत, कांतदेव सिंह, डॉ. प्रभुराम चौधरी और मनीषा सिंह जैसे नाम प्रमुख हैं। संगठन की दृष्टि से महत्वपूर्ण महामंत्री पद पर चार नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जिनमें लता वानखेड़े और राहुल कोठारी (जैन) के साथ-साथ सुमेर सोलंकी और गौरव रणदिवे शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, नौ प्रदेश मंत्रियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें रजनीश अग्रवाल और लोकेन्द्र पाराशर जैसे पुराने चेहरे शामिल हैं। अखिलेश जैन को कोषाध्यक्ष और श्याम महाजन को कार्यालय मंत्री बनाया गया है, जबकि मीडिया प्रभारी की कमान आशीष उषा अग्रवाल को सौंपी गई है। खंडेलवाल की यह टीम आगामी चुनावों और संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए संतुलित मानी जा रही है।

-----------

 होटल में फंदे से लटका मिला सब इंस्पेक्टर अक्षय सिंह कुशवाहा का शव, कर्मचारियों ने तोड़ा दरवाजा

मध्य प्रदेश के खरगोन से दुखद खबर आई है। शहर के एक होटल में अशोकनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह ने जान दे दी। वे एक दिन पहले ही अशोकनगर से खरगोन पहुंचे थे। होटल के कमरे नंबर 202 में ठहरे हुए थे। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला।

कर्मचारियों ने आवाज लगाई, पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उन्होंने मैनेजर को बताया। मैनेजर ने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा खुलवाया। अंदर फंदे पर लटका हुआ शव मिला। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कारणों का पता लगाया जा रहा है।

-------------------------------------------------

इंदौर। जूनी इंदौर इलाके के विजय पैलेस में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक घर में कबाड़ में आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे के दौरान घर में परिवार के छह सदस्य मौजूद थे। आग में दम घुटने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि बाकी पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सो रहा था परिवार

पुलिस के अनुसार, यह घटना विजय पैलेस इलाके में हुई। आग एजाज खान के घर में रखे कबाड़ और स्पंज सामग्री में लगी। तेज धुआं फैलने के कारण परिवार के सदस्य उस कमरे में फंस गए, जहां वे सो रहे थे।

पड़ोसियों ने दी सूचना

पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक परिवार के सदस्य गंभीर स्थिति में थे। सभी घायलों को एम्बुलेंस से चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पांच में से चार की हालत नाजुक

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, 11 वर्षीय रहमान की दम घुटने से मौत हो गई। बाकी पांच में से चार की स्थिति नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। एजाज खान की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पूरे घर में फैल गया था धुआं

पुलिस के अनुसार, हादसे के कारण पूरे घर में धुआं फैल गया था, जिससे सभी को सांस लेने में दिक्कत हुई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि आग लगने की वास्तविक वजह क्या थी और क्या हादसा आकस्मिक था या इसमें किसी प्रकार की लापरवाही हुई।

-------------------------------------------------

जबलपुर हाई कोर्ट का आदेश: तीन साल की आयु सीमा छूट से बढ़ी उम्मीदें

मध्य प्रदेश में ASI भर्ती से संबंधित आयु सीमा पर उच्च न्यायालय ने अहम निर्णय सुनाया है। जबलपुर हाई कोर्ट ने अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करते हुए शासन को आयु सीमा में तीन साल की छूट देने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश में ASI भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों द्वारा आयु सीमा के नियमों को लेकर दायर की गई याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट ने निर्णय देते हुए शासन को तीन साल की छूट देने के आदेश दिए। इस फैसले से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि अब वे भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे, जिन्हें पहले आयु सीमा के कारण वंचित किया जा रहा था। यह निर्णय प्रदेशभर के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है, जिससे भर्ती प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और अवसर सुनिश्चित हो सकेगा।

मंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले की गाड़ी ने ई-रिक्शा को उड़ाया! 7 घायल, बुजुर्ग के पैर टूटे

छतरपुर में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले में चल रहे फॉलोअप वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत 7 लोग घायल हो गए। एक बुजुर्ग साहब सिंह के पैरों में गंभीर चोट आई है। उन्हें ग्वालियर के अस्पताल में सर्जरी की गई, और डॉक्टर का कहना है कि एक पैर काटना पड़ेगा। हादसा गुरुवार शाम लवकुश नगर थाना इलाके के बसंतपुर तिराहे के पास हुआ।

गुधौरा गांव के साहब सिंह (70) दिवाली के लिए सामान खरीदकर अपने गांव लौट रहे थे। ई-रिक्शा में सात लोग सवार थे, तभी फॉलोअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वह पलट गया। गंभीर रूप से घायल साहब सिंह को लवकुश नगर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

 --------------------------------------------------


इंदौर के सांवेर में चंद्रवतीगंज के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल सांवेर भेजा गया, जबकि करीब 12 घायलों को अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है, और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

-----

कफ सिरप मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने किया सुनवाई से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां तथा के विनोद चंद्रन की पीठ ने वकील विशाल तिवारी द्वारा दायर याचिका पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की आपत्ति के बाद इसे खारिज कर दिया। मेहता ने कहा कि याचिकाकर्ता सिर्फ अखबार पढ़कर अदालत आ जाते हैं और राज्यों में उचित कानूनी तंत्र मौजूद हैं, जो इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रहे हैं। जब कोर्ट ने तिवारी से उनकी दायर की गई याचिकाओं की संख्या के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने 8 से 10 याचिकाएं दायर की हैं, जिसके बाद याचिका खारिज कर दी गई।

----------------------------------------------------------------------------------

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी कफ सिरप से मौत मामले सुनवाई, याचिका में की गई यह मांग

सुप्रीम कोर्ट आज मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज द्वारा निगरानी की अपील की है।
इसके अलावा, याचिका में जहरीले रसायनों जैसे डाई-इथीलीन ग्लाइकॉल और एथीलीन ग्लाइकॉल की बिक्री और निगरानी पर सख्त नियम बनाने, पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने, एफआईआर को एक साथ जोड़कर एक ही एजेंसी से जांच कराने, कंपनियों के लाइसेंस रद्द करने, और ड्रग रिकॉल पॉलिसी बनाने की मांग की गई है।
इस मामले की जांच सीबीआई या राष्ट्रीय न्यायिक आयोग के माध्यम से विशेषज्ञों की समिति द्वारा कराए जाने की अपील भी की गई है। तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मास्युटिकल्स कंपनी के मालिक पर बड़ी कार्रवाई की गई है, जबकि राज्य सरकार ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

----------------------------------------------------------------------------------

PWD के पूर्व चीफ इंजीनियर जेपी मेहरा के घर लोकायुक्त का छापा, भ्रष्टाचार के लगे आरोप

भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार सुबह पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के पूर्व चीफ इंजीनियर जेपी मेहरा के मणिपुरम स्थित आवास पर छापा मारा है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत की गई। इसमें मेहरा पर विभागीय ठेकों और निर्माण कार्यों में गड़बड़ियों का आरोप है। छापे के दौरान टीम को बड़ी संख्या में केस और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। इनमें मुंबई में खरीदी गई संपत्ति से जुड़े प्रमाण भी शामिल थे। यह छापा गोपनीय सूचना के आधार पर मारा गया है। मेहरा इस साल फरवरी में रिटायर हुए थे। फिलहाल उनके आवास पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।

----------------------------------------------------------------------------------

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में बड़ा एक्शन, हिरासत में लिया गया 20 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कंपनी मालिक रंगनाथन

मध्यप्रदेश सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने कोल्ड्रिफ कंपनी को तमिलनाडु से हिरासत में लिया है, और अब कंपनी के मालिक रंगनाथन से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में कंपनी के मालिक और दवा लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल जैसे इलाकों में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस गंभीर घटना के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने तुरंत इस सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके साथ ही पंजाब और राजस्थान राज्यों ने भी इस सिरप पर बैन लगा दिया है।

8 अक्टूबर को मध्यप्रदेश पुलिस की एक विशेष टीम तमिलनाडु के लिए रवाना हुई थी। यह टीम कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तमिलनाडु के चेन्नई और कांचीपुरम शहर पहुंची। इस मामले की गहन जांच के लिए जबलपुर की एडीशनल एसपी अंजना तिवारी के नेतृत्व में एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) का गठन किया गया है। परासिया के एसडीओपी जितेंद्र जाट के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमों ने इस मामले की जांच को और तेज किया है।

-----------------------------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश में एक नगर परिषद अध्यक्ष को हटा दिया गया है। श्योपुर की नगर परिषद अध्यक्ष रेणु गर्ग को ग्वालियर हाईकोर्ट ने पद से हटा दिया। कोर्ट ने उनके सभी अधिकार प्रतिबंधित कर दिए हैं। नगर परिषद चुनाव में अनियमितताओं की शिकायतों पर यह कार्रवाई हुई। ग्वालियर हाईकोर्ट ने सख्त फैसला सुनाया। आदेश के अनुसार, रेणु गर्ग आगामी आदेश तक अध्यक्षीय कामकाज नहीं कर सकेंगी। कोर्ट के फैसले से श्योपुर नगर और जिलेभर में हलचल मच गई है।

कफ सिरप कांड में बच्चों की मौत का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

देश के विभिन्न राज्यों में बच्चों की मौतों का कारण बनी जहरीली कफ सिरप के मामले ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इस संबंध में वकील विशाल तिवारी ने एक जनहित याचिका (PIL) दायर की है, जिसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की गई है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न घटें। याचिका में यह भी अनुरोध किया गया है कि इस मामले की गहरी जांच राष्ट्रीय न्यायिक आयोग या सीबीआई द्वारा की जाए, और इसके लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाए। वकील ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी आग्रह किया कि इस जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जजों के माध्यम से की जाए। इसके अलावा, जिन कंपनियों ने बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार विषैले कफ सिरप का उत्पादन किया है, उनके लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाए, उनके संचालन को बंद किया जाए और उनके उत्पादों को बाजार से वापस मंगवाने का निर्देश दिया जाए। साथ ही, देश में एक सख्त 'ड्रग रिकॉल पॉलिसी' लागू करने की भी मांग की गई है।

-----------------------------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दंपति ने फरियाद लेकर आए थे और अचानक आत्मदाह की कोशिश की। घटनास्थल पर तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों ने तत्परता से दोनों को बचा लिया। हादसे के बाद उनकी फरियाद सुनी गई और उनकी शिकायत पर कार्रवाई की गई।

दरअसल, यह दंपति गुना जिले से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए भोपाल आए थे। अचानक, दोनों ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ा लिया और आत्मदाह करने का प्रयास किया। वहां तैनात पुलिस जवानों ने तुरंत कदम उठाते हुए दोनों को बचा लिया।

इस घटना के बाद, गुना पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि दंपति ने एक दुकान विवाद को लेकर अपनी शिकायतें गुना कोतवाली टीआई से की थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बजाय, उन पर फर्जी मामले में फंसाने का आरोप भी लगाया गया। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

-----------------------------------------------------------------------------------

जबलपुर के कांचघर में दशहरा चल समारोह के दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच हंगामा हो गया। यह घटना शुक्रवार (3 अक्टूबर) रात करीब 1 से 2 बजे के बीच हुई, जब कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया और पूर्व भाजपा विधायक अंचल सोनकर के समर्थक आपस में भिड़ गए। समारोह के दौरान पूजन को लेकर विवाद हुआ। इस बीच एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग भी की। इससे माहौल और बिगड़ गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला, लेकिन कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। एक युवक को गोली लगने की खबर भी है। हालांकि पुलिस ने फायरिंग और घायलों की पुष्टि नहीं की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि विवाद की असल वजह की जांच की जा रही है और दोनों नेताओं ने भीड़ को शांत रहने की अपील की।

-----------------------------------------------------------------------------------

एमपी में एक ही दिन में 3 बाघों की मौत, कान्हा टाइगर रिजर्व में मचा हड़कंप
मध्यप्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में दो अलग-अलग स्थानों पर एक वयस्क बाघ और दो शावकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। वयस्क बाघ का शव मुक्की रेंज में पाया गया, जबकि लगभग दो महीने की दो मादा शावक कान्हा रेंज में मृत पाई गईं। यह घटना वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। इन बाघों की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। इन मौतों ने कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

-----------------------------------------------------------------------------------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई घटनाओं पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इसी बीच, कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी खंडवा और उज्जैन में विजयदशमी के दिन हुए हादसों पर दुख व्यक्त किया। यह हादसा 2 अक्टूबर को खंडवा के जामली गांव में हुआ, जब एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, जो 30 से अधिक ग्रामीणों को लेकर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही थी, एक गहरे तालाब में गिर गई, जिससे कई लोगों की जान चली गई।

-----------------------------------------------------------------------------------

खंडवा हादसा: ट्रैक्टर ट्राली नदी में गिरी, 11 शव बरामद


मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ। नवरात्र उत्सव के बाद माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए नदी पर जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पुलिया पार करते समय नदी में गिर गई। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है। घटना पंधाना के जली गांव में हुई, जहां ट्रैक्टर ट्राली में कुल 20 लोग सवार थे। मृतकों के शव पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए गए हैं। हादसे के बाद कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और तलाशी अभियान जारी है।

------------

उज्जैन में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल नदी में गिर गई। यह घटना इंगोरिया क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई। हादसे में 8 लोग नदी में डूब गए, जिनमें से 5 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 3 लोग अभी भी लापता हैं। रेस्क्यू अभियान के लिए पुलिस, एसडीईआरएफ और स्थानीय लोग मौके पर जुटे हुए हैं। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रैक्टर की चाबी से खेल रहे एक 12 वर्षीय बच्चे ने अनजाने में इंजन स्टार्ट कर दिया, जिसके कारण ट्रैक्टर अचानक आगे बढ़ा और ट्रॉली सहित चंबल नदी में गिर गया। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है और हर कोई राहत कार्य में जुटा है।

-----------------------------------------------------------------------------------

बालाघाट के वारासिवनी थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड बिजलीकर्मी, विनायकराव सोनी के घर से दिनदहाड़े लाखों रुपए के गहने और नगदी चोरी हो गई। यह घटना तब हुई जब सोनी दंपत्ति देवी मंदिर में भंडारा खाने गए थे। चोरों ने सोने-चांदी के गहने और हजारों रुपए नकद चुराए। विनायकराव सोनी ने बताया कि चोरों ने घर के गेट का ताला तोड़कर मुख्य दरवाजे का इंटरलॉक तोड़कर अलमारी में रखे लगभग 5 लाख रुपए के जेवर चुराए। यह घटना करीब एक घंटे में हुई।

हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है, जिससे पुलिस के लिए चुनौतियां बढ़ी हैं। वारासिवनी थाना पुलिस ने इन घटनाओं को स्वीकार किया है और उनका मानना है कि बल की कमी के कारण इन वारदातों को रोकना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने जनता से दिनदहाड़े हो रही चोरियों पर नजर रखने की अपील की है और रात्रि गश्त को सख्त करने की योजना बनाई है।

-----------------------------------------------------------------------------------

एमपी में तेज रफ्तार बस दुर्गा पंडाल में घुसी, 18 से अधिक लोग घायल, कई गंभीर

जबलपुर जिले के सिहोरा में मंगलवार रात दुर्गा महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कटनी से जबलपुर की ओर जा रही एक अनियंत्रित बस गौरी तिराहे के पास बने दुर्गा पंडाल में घुस गई। हादसे में 18 से अधिक लोग घायल होने की जानकारी सामने आ रही है हालांकि प्रशासन ने 13 लोगों की घायल होने की सूचना दी है। अभी जो घायलों की सूची आई है उसमें सिर्फ 10 नाम है, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पंडाल में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

दुर्गा पंडाल में घुसी अनियंत्रित बस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस (एमपी-49 पी 0251) उस समय खाली थी और चालक इसे कटनी से जबलपुर की ओर ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक फेल हो गए, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर सीधे पंडाल में घुस गई। उस समय पंडाल में आरती चल रही थी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया।

गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर

सामने आई जानकारी के अनुसार इस हादसे में घायल हुए 13 लोगों में से 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। शेष घायलों का इलाज सिहोरा अस्पताल में जारी है। जबलपुर पहुंचने वाले घायलों की सुविधा और देखभाल की जिम्मेदारी एसडीएम अनुराग सिंह को सौंपी गई है।

कलेक्टर और एसपी पहुंचे मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही जबलपुर के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हालात का जायजा लिया और घायलों के त्वरित उपचार के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

10 घायलों की सूची

इस हादसे में घायल हुए लोगों की सूची यह है।

1. शैली सोनी पति जगन्नाथ सोनी, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम छुनाकलां थाना उमरिया।
2. आनंद सोनी पिता रमेश सोनी, निवासी शिवाजी वार्ड सिहोरा।
3. अजय खुड़ेश्वर पिता रमेश खुड़ेश्वर, उम्र 17 वर्ष, निवासी कैम्पस जेल तिराहा सिहोरा।
4. बंदना कन्नौजिया पति कोदूलाल कन्नौजिया, निवासी इंदिरा नगर, थाना सिहोरा।
5. संध्या चौधरी पति कैलाश चौधरी, निवासी उमरिया पथरा, थाना पनागर।
6. शिखा चौधरी पुत्री कैलाश चौधरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी उमरिया पथरा, थाना पनागर।
7. कैलाश चौधरी पिता रामनिवास चौधरी, उम्र 45 वर्ष, निवासी उमरिया पथरा, थाना पनागर।
8. कृष्णा सोनी पिता कृष्णकांत सोनी, उम्र 46 वर्ष, निवासी इंदिरा नगर, थाना सिहोरा।
9. कैलाश बर्मन पिता प्रेमलाल बर्मन, उम्र 40 वर्ष, निवासी इंदिरा नगर, थाना सिहोरा।
10. श्यामलाल यादव पिता करसी यादव, उम्र 60 वर्ष, निवासी जोगी, तिलहरी, सिहोरा।

त्योहारों के दौरान सड़क सुरक्षा पर भी सवाल

यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब पूरे प्रदेश में दुर्गा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग पंडालों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यह घटना आयोजन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्थाओं और यातायात नियंत्रण पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

-------------------------------------------------------------------------------------

मध्य प्रदेश के भिंड में एक बहुत ही भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। यह हादसा एक तेज रफ्तार कंटेनर के कारण हुआ, जो अचानक अनियंत्रित हो गया और उसने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी पांच लोग मौके पर ही मर गए। यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 11:45 बजे भिंड थाना क्षेत्र की टेढ़ी पुलिया के पास हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। मरने वालों में से एक भिंड शहर के गोताखोर भोला था, जबकि दूसरे की पहचान सुधीर कुमार के तौर पर की गई है। वहीं, दोनों बाइकों पर सवार दो महिलाएं और एक बच्चा का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

--------------------------------------------------------------------------

नीचे पुरानी खबरें हैं

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और नरसिंहपुर से विधायक प्रहलाद सिंह पटेल की माता श्रीमती यशोदाबाई पटेल का रविवार देर रात निधन हो गया। वह बीते एक सप्ताह से अस्वस्थ थीं और उनका इलाज चल रहा था।

उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मंत्री सिंह ने जानकारी दी है कि श्रीमती पटेल की अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 11 बजे गोटेगांव स्थित उनके निजी निवास से निकलेगी।

-------------------------------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने नवनियुक्त 71 जिला अध्यक्षों के लिए पचमढ़ी में 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है। यह प्रशिक्षण 2 से 12 नवंबर तक होटल हाइलैंड में आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण में 9 नवंबर को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे।

इसके अतिरिक्त, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, हालांकि उनकी उपस्थिती की तारीख अभी तय नहीं हुई है। इस प्रशिक्षण में कांग्रेस की आजादी में भूमिका, आज़ादी के बाद देश के निर्माण में कांग्रेस की भूमिका, और देश के लिए किए गए विकास कार्यों को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए, इस पर भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

-------------------------------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश शिक्षक चयन परीक्षा-2024 का परिणाम जारी, ESB की वेबसाइट से डाउनलोड करें रिजल्ट

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित "माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2024" का परिणाम 25 सितंबर 2025 को जारी किया गया है। इस परीक्षा में कुल 9882 पदों के लिए चयन किया गया था, जिसमें 185065 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 160360 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक मध्यप्रदेश के 11 प्रमुख शहरों में किया गया था। अभ्यर्थी अपना परिणाम अब मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in
 से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के परिणाम से चयनित उम्मीदवारों को शिक्षक के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

जबलपुर के दुर्गा पंडाल में करंट लगने से दो बच्चों की मौत

जबलपुर। बरगी हिल्स क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। दुर्गा पंडाल के बाहर विद्युत सजावट के तार की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 6 वर्षीय आयुष झारिया पिता आशीष झारिया और 10 वर्षीय वेद सेन पिता विपिन सेन के रूप में हुई है। हादसा रात करीब 9 बजे चीफ इंजीनियर ऑफिस के सामने हुआ, जहां बच्चों ने सड़क पर पड़े करंट युक्त तार को छू लिया था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक का माहौल है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह इस घटना की जानकारी लगते ही आदेश देते हुये कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही पीड़ितों के परिजनों को 2- 2 लाख रुपये मुआवजे की भी घोषणा की गई है। उन्होंने एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच दल बनाया है। दल में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ (ईएंडएम) एस.के. शर्मा और पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के सहायक यंत्री दिनेश पाल को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति को तीन दिन के भीतर हादसे के कारणों और सभी संभावित लापरवाहियों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी बना हादसे का कारण

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दोनों बच्चों के पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासनिक स्तर पर जांच शुरू हो गई है, लेकिन क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि दुर्गा पंडाल और सड़क पर की गई विद्युत सजावट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी हुई, जिसका खामियाजा मासूमों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। इस दर्दनाक हादसे ने उत्सव के बीच सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

-------------------------------------------------------------------------------------

आमीन हुसैन @ रतलाम

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के नामली के सिखेड़ी और भदवासा गांवों में रविवार शाम अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक जंगली सियार ने खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर हमला बोल दिया, इस हमले में 6 लोगो से ज्यादा घायल हो गए, जिनमें एक बच्ची समेत महिला और पुरुष शामिल हैं, बताया जा रहा है की घटना उस वक्त हुई जब ग्रामीण सोयाबीन की कटाई में जुटे थे।

दअरसल वही हमले के बाद घायलों को नामली सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार शुरू किया इसके बाद सभी घायलों को रतलाम रेफर किया गया।

वही ग्रामीणों ने बताया कि खेतों पर पशुओं को चारा देने और देखरेख करने गए थे, इस दौराम पहले एक सियार अचानक ग्राम सिखेड़ी में स्थित एक खेत पर दौड़ता हुआ आया, खेतों में काम कर रहे लोग कुछ समझ पाते उसके पहले ही उसने खेतों में काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया जिसमे, 45 वर्षीय लक्ष्मण जाट पिता उनकी पत्नी 45 वर्षीय कंचन व 52 वर्षीय मंजू पति कैलाश तीनों निवासी सिखेड़ी के हाथ-पैर पर काट लिया इससे तीनों घायल हो गए, उन्होंने शोर मचाते हुए सियार को वहां से भगा दिया। 

वहां से भाग कर सियार सिखेड़ी से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भदवासा में खेतों में पहुंचा और 27 वर्षीय शाहीद पिता शेर खान, 12 वषर्शीय रवीना पिता भंवरलाल व 60 वर्षीय रमेश शर्मा तीनों निवासी ग्राम भदवासा पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया, शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सियार को जैसे-तैसे वहां से भगाया, इसी बीच उसने तीन बकरियों पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया, ग्रामीण व परिजन घायलों को नामली के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें रतलाम रेफर कर दिया। 

वही ग्रामीण सियार को तलाश करने निकले तो सियार एक खेत में मृत मिला।

------------------------------------------------------------------------

ओबीसी आरक्षण पर दिल्ली में बैठक जारी, वकील पी. विल्सन का नाम तय

ओबीसी आरक्षण को लेकर दिल्ली में सरकार और ओबीसी पक्ष के वकील व प्रमुख प्रतिनिधियों की बैठक जारी है। यह बैठक सुप्रीम कोर्ट में 23 सितंबर से शुरू होने वाली नियमित सुनवाई से पहले रणनीति तय करने के लिए आयोजित की गई है। बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जा रही है, ताकि आरक्षण संबंधी मामले में प्रभावी दलील पेश की जा सके। इस दौरान दक्षिण भारत के प्रमुख वकील पी. विल्सन के नाम पर सहमति बनी है, जो सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी पक्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे। बैठक में सरकार और ओबीसी प्रतिनिधियों ने सुनवाई की तैयारी, दलील के बिंदु और कानूनी रणनीति पर भी चर्चा की। सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण मामले की सुनवाई के दौरान यह प्रतिनिधित्व महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक से जुड़े अधिकारी और वकील मामले की गंभीरता को देखते हुए रणनीति पर एकमत हैं।

बैतूल हाईवे पर गहरे कुएं में गिरी बोलेरो, 4 साधुओं की मौत 

छिंदवाड़ा जिले के बैतूल हाईवे पर ग्राम टेमनी (सावरी) के पास शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। चित्रकूट से बैतूल दर्शन के लिए जा रहे सात साधु-संतों की बोलेरो का पिछला टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने गहरे कुएं में गिर गई। हादसे में तीन साधु समय रहते गाड़ी से कूदकर बच गए, जबकि चार साधु कुएं में गिर गए। तीन शवों को निकाला गया, जबकि चौथे का शव निकालने का काम रात तक जारी था। मृतकों में कल्लू उर्फ लक्ष्मी गिरी, मलखान गिरी, राकेश गिरी और गुलाब गिरी शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती किया गया है।

नीमच में मजदूर की डूबने से मौत

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रामपुरा थाना क्षेत्र के खिमला प्लांट में एक मजदूर की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे के समय समीर शेख नामक मजदूर, जो दिलीप बिल्डकॉन कंपनी में कार्यरत था, खाना खाने के बाद पानी पीने गया था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया। शोर मचाने पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस और गोताखोरों ने मिलकर घंटों के बाद शव को चंबल नदी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना ने एक बार फिर प्लांट के सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब मजदूरों की जान दांव पर हो।

धार पहुंचे पीएम मोदी, पीएम मित्र पार्क की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम मोदी, इसके बाद धार जिले के बदनावर तहसील स्थित भैंसोला गांव पहुंचे। यहां वे पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर रास्ते में लोगों का अभिवादन किया और फिर मंच तक पहुंचे।

भैंसोला गांव, जहां पीएम मित्रा पार्क की स्थापना की जाएगी, अपनी रणनीतिक स्थिति के कारण विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यह गांव रेल नेटवर्क, हवाई मार्ग, हाईवे और पोर्ट से जुड़ा हुआ है। इंदौर एयरपोर्ट यहां से मात्र सवा घंटे की दूरी पर है, वहीं 4 लेन हाईवे सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर स्थित है।

----------------------------------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं, जहां उनका मंत्री तुलसी सिलावट ने भव्य स्वागत किया। कुछ ही समय में पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से धार के भैसोला जाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल धार स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं, जहां पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हमारे बीच आए हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का हर कदम देश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए है। आज मध्य प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा मिलेगा, जिनमें देश का पहला 'पीएम मित्र पार्क' भी शामिल है, जो राज्य की औद्योगिक प्रगति में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

----------------------------------

रतलाम में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा, कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

मध्य प्रदेश के रतलाम में कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेसी शामिल हुए। वे खराब फसलों के मुआवजे और अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कांग्रेसी ट्रैक्टर रैली निकालकर मुख्य द्वार पर पहुंचे। यहां बेरीकेट्स बंद करने से नाराज कांग्रेसियों ने उन्हें धक्का दिया।

इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी हुई। रतलाम में सीएम मोहन यादव के दौरे के बाद कांग्रेसियों में नाराजगी थी। उनका कहना था कि सीएम ने केवल एक जगह की फसल का निरीक्षण किया। पूरे जिले में बारिश से सोयाबीन की फसल खराब हुई है, इसको लेकर रैली निकाली गई।

----------------------------------

लैंड पुलिंग के खिलाफ किसान शक्ति का प्रदर्शन, उज्जैन की सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे

उज्जैन में लैंड पुलिंग योजना के विरोध में किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर शहर में प्रवेश कर रहे हैं। रैली का प्रारंभ स्थल आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर है, जहां कुछ किसान पहले ही पहुंच चुके हैं, जबकि अन्य अभी शहर में प्रवेश कर रहे हैं और कुछ ही देर में पहुंचने की संभावना है। इस आंदोलन को भाजपा नेता और पूर्व मंत्री पारस जैन ने समर्थन दिया, हालांकि कुछ समय बाद वे वापस लौट गए।

सूत्रों के अनुसार अब तक लगभग 2000 ट्रैक्टर-ट्रालियां और 5000 से अधिक किसान शहर में पहुंच चुके हैं। यह आंदोलन लैंड पुलिंग योजना समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है और अनुमान है कि कुल मिलाकर 10 हजार किसान इसमें शामिल होंगे। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो गांवों से दूध और सब्जियों की सप्लाई रोक दी जाएगी।

.....................
नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर चंदनगांव के पास रविवार रात करीब 10 बजे एक सड़क हादसे में पांढुर्ना में तैनात ASI सौरभ राजपूत (30) की मौत हो गई। उस समय वह अपने दोस्तों के साथ होटल में डिनर करके बाहर निकल रहे थे। उनके दोस्त बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए गए थे, जबकि सौरभ सड़क पार कर पैदल आगे बढ़े। इसी दौरान उन्होंने रोड के दूसरी तरफ कुछ लोगों को सांप मारते हुए देखा और रुक गए। सौरभ भी सड़क पार कर उन लोगों के पास जाने के लिए बढ़े। जैसे ही वह डिवाइडर पार कर रहे थे, तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। सीसीटीवी में दिख रहा है कि टक्कर के बाद सौरभ लगभग 7 फीट ऊंचे उछलते हुए नजर आ रहे थे।

.....................

Ladli Behna Yojana : आज प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री मोहन यादव 1250 रुपए की सहायता प्रदान करेंगे। थोड़ी देर में वे झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पात्र महिलाओं के खातों में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे और उनके साथ संवाद भी करेंगे।

.....................

मध्य प्रदेश के रतलाम में नगर निगम के कचरा वाहन से सड़क पर गिरा गाय का बछड़ा मृत अवस्था में मिला। इसके बाद हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और नगर निगम पहुंचकर बछड़े के शव को जमीन पर रखकर विरोध जताया। उन्होंने गाय पालकों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया और नगर निगम से ऐसे पालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही पुलिस से भी कार्यवाही की अपील की। इस दौरान कचरा वाहन चालक और हिंदू संगठन के नेता के बीच पुलिस अधिकारी के सामने मारपीट हो गई। रतलाम के सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने मामले को शांत करने की कोशिश की।

.....................

इंदौर के पीथमपुर में बड़ा हादसा, ऑयल कंपनी में गैस लीकेज से 3 कर्मचारियों की मौत

इंदौर जिले के पास स्थित पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में रविवार (07 सितंबर) की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें 3 कर्मचारी अपनी जान गंवा बैठे। जानकारी के मुताबिक, यहां एक तेल कंपनी के प्लांट में केमिकल टैंक की सफाई की जा रही थी। सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इससे तीन मजदूर बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सुनील, दीपक और जगदीश के रूप में हुई है।

 ----------------------

राजधानी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 6वीं कक्षा की छात्रा सिमरन ने अचानक फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी। यह घटना सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है।

छात्रा उस समय स्कूल आई थी क्योंकि आज उसका 6th क्लास का एग्जाम था। अचानक बच्चों के बीच हुई इस घटना से पूरे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

छलांग लगाने के बाद सिमरन के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।

 ----------------------

महिदपुर, उज्जैन में भगवान गणेश जी की सवारी के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया जब जुलूस पर पथराव कर दिया गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया।

बताया जा रहा है कि सवारी में लव जिहाद पर आधारित एक झांकी शामिल थी, जिस पर आपत्ति जताई गई। जब यह जुलूस मोती मस्जिद के पास से गुजर रहा था, तभी झांकी में मौजूद लोगों पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव शुरू कर दिया। घटना के बाद एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इस बीच, मुस्लिम समाज में यह अफवाह फैल गई कि झांकी के जरिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसके विरोध में करीब दो सौ से अधिक लोग एकत्र होकर तहसील कार्यालय का घेराव करने पहुंचे और इस दौरान स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।

----------------------



जबलपुर में दो पुलिसकर्मियों द्वारा वकीलों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बुधवार (03 सितंबर) देर रात यह घटना मदन महल के पास हुई, जब वकील दीपक पटेल और दुकानदार के बीच गाड़ी हटाने को लेकर कहासुनी हो रही थी। इस दौरान पुलिसकर्मी सोमनाथ और एक अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और बिना किसी कारण के वकीलों को लाठी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे दीपक पटेल के पैर और हाथ में चोटें आईं। एक अन्य वकील अमित कोहली की पीठ और हाथों पर भी लाठियां मारी गईं, जिससे उनके पैर टूट गए और हाथ सूज गए। घटना के बाद वकीलों का एक समूह थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगा। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने इस घटना को गंभीर अपराध बताया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घायल वकील को विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

----------------------

महाराष्ट्र ATS की एमपी में दबिश, सिमी के पूर्व जिलाध्यक्ष का बेटा समेत 4 हिरासत में

महाराष्ट्र एटीएस ने खंडवा में स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़े परिवारों के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया है। एटीएस ने चार युवकों को हिरासत में लिया, जिनमें से दो को छोड़ दिया गया, जबकि दो को अपने साथ ले गई। इनमें एक युवक, जलील खिलजी, खंडवा सिमी के पूर्व जिलाध्यक्ष अकील खिलजी का बेटा है। अकील खिलजी भोपाल जेल ब्रेक कांड के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे।

यह कार्रवाई सोमवार रात को हुई, जिसका खुलासा तब हुआ जब एक अन्य युवक के पिता ने मंगलवार को एसपी से शिकायत की कि उन्हें बिना सूचना दिए उनके बेटे को पुलिस द्वारा उठा लिया गया। जलील खिलजी को जब एटीएस ने पकड़ा, तो उनके साथ खंडवा सिटी कोतवाली के कुछ पुलिसकर्मी भी थे। जलील के साथ तीन और युवक थे, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि वे गुलमोहर कॉलोनी और कहारवाड़ी से थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद दो युवकों को छोड़ दिया।






ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में सोमवार शाम को एक युवक मोहन प्रजापति और देवू जाटव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस झगड़े की स्थिति ने तेज़ी से बढ़ते हुए कुछ ही समय में गाली-गलौज और तकरार का रूप ले लिया, लेकिन मौके पर खड़े लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कर दिया।

इसके बाद, करीब रात 10:30 बजे कुछ युवक बदला लेने की नीयत से मोहन प्रजापति के घर के सामने पहुंचे। इन युवकों ने गाली-गलौज करते हुए हवाई फायर किए और बाहर खड़ी उनकी कार पर बीयर की बोतल फेंक दी, जिससे कार का शीशा टूट गया। घटना का पूरी तरह से खुलासा तब हुआ, जब आसपास लगे CCTV कैमरों में हमलावरों और उनकी हरकतें कैद हो गईं।

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

----------------------
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का अनावरण किया। यह घड़ी भारतीय काल गणना पर आधारित दुनिया की पहली वैदिक घड़ी है। मुख्यमंत्री निवास देश का पहला शासकीय निवास है, जहां यह घड़ी स्थापित की गई है।  यह घड़ी सूर्योदय और सूर्यास्त के आधार पर समय की गणना करती है। इसमें 24 घंटों को 30 मुहूर्त में बांटा गया है। हर मुहूर्त का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। घड़ी में घंटे, मिनट और सेकंड की सुई के साथ पंचांग, मुहूर्त, मौसम और धार्मिक जानकारी भी दिखती है। यह घड़ी ग्रहों की स्थिति, चंद्रमा का नक्षत्र और सूर्य की राशि भी प्रदर्शित करती है। यह घड़ी सिर्फ समय नहीं, खगोलशास्त्र और धर्म से जुड़ी जानकारी भी प्रदान करती है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शिवपुरी न्यूज। शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के मोहराई गांव में  एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान परोसे गए हलुए ने हड़कंप मचा दिया। बताया गया कि नकली घी से बने हलुए को खाने के कुछ ही समय बाद करीब 250 लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित हो गए। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और एसडीएम मौके पर पहुंचे और इलाज शुरू किया। अब तक 175 लोगों को उपचार दिया जा चुका है, जबकि कुछ को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फूड विभाग ने हलवे और घी के सैंपल लेकर जांच की, जिसमें घी खाने योग्य नहीं पाया गया और यह केवल पूजा अर्चना में इस्तेमाल किया जाना चाहिए था। राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है, और डॉक्टरों की टीमें गांव में कैंप लगाकर उपचार कर रही हैं।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा: रेत से भरा ट्रक घर में घुसा, 3 की मौत

झाबुआ न्यूज- मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के ग्राम फत्तीपुरा में शनिवार (30 अगस्त) तड़के एक बड़ा हादसा हुआ। जब रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक कच्चे मकान में घुस गया। इस दुर्घटना में दंपति और उनकी 6 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। घटना के समय घर में देसिन मेड़ा (25), उनकी पत्नी रमिला (27) और बेटी आरोही (6) मौजूद थे, जो ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर नेहा मीना और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और ट्रक को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

इंदौर की ऐतिहासिक होल्कर कालीन बिल्डिंग में आग, सात से आठ लोग सुरक्षित निकाले गए

इंदौर के एमजी रोड पर होल्कर कालीन बिल्डिंग के टावर में एसी के चलते शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने करीब आधे घंटे की मेहनत से इस पर काबू पा लिया। तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि एममजी रोड पर पंजाब ज्वेलर्स के पास स्थित आनंद भवन बिल्डिंग के टॉवर में अचानक आग लग गई। आग लगने के समय बिल्डिंग में करीब 7 से 8 लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। चूंकि बिल्डिंग में लकड़ी का काम ज्यादा है, इसलिए आग तेजी से फैल गई। यह करीब 150 साल पुरानी ऐतिहासिक बिल्डिंग है, जिसका निर्माण होल्कर शासनकाल में माणिकचंद सेठ द्वारा कराया गया था।

भोपाल में राष्ट्रीय खेल दिवस की धूम, खेल महोत्सव का हुआ आगाज

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती के मौके पर आज (29 अगस्त) राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय खेल दिवस की शुरुआत हुई। इस अवसर पर सहकारिता, खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने टीटी नगर स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों और नागरिकों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई।

सुबह से ही स्टेडियम में खेलों का उत्साह देखने को मिला। ‘एक घंटा खेल के मैदान में’ अभियान के तहत योग, फुटबॉल, एथलेटिक्स, जूडो, बैडमिंटन और बॉक्सिंग जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कोच और नागरिक जुड़े, जिन्होंने एकजुट होकर खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत किया।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में गुरुवार दोपहर एक घर में रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना 60 फीट रोड पर स्थित एक मकान में हुई।

विनोद माखीजा का दो मंजिला मकान है, जिसमें उनका परिवार रहता था और किराए से बंटी कसेरा की बर्तन दुकान भी थी। जानकारी के अनुसार, यह हादसा गैस रिफिलिंग के दौरान हुआ, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इस हादसे में बंटी कसेरा के परिवार के सदस्य और एक पड़ोसी घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मौके पर मौजूद एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि 60 फीट रोड पर श्रीनाथ स्टील सेंटर के पास गैस सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी। मौके पर तीन लोग घायल पाए गए, जिनके नाम दीपक, रोहित और सुनील हैं। सभी को तुरंत अस्पताल भेजा गया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

आज मंगलवार को कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ 'वोट न्याय यात्रा' निकालेगी, जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे। इस यात्रा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल होंगे। यात्रा के बाद गोल बाजार से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया जाएगा और कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। वहीं, इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, जो जबलपुर शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्त करने में मदद करेगा, 23 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लोकार्पित किया जाएगा। यह फ्लाईओवर 7 किमी लंबा है और इसे 1100 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किया गया है।
यह देश का सबसे लंबा सिंगल स्पान केबल-स्टे ब्रिज है। इसकी लंबाई 192 मीटर है। फ्लाईओवर के निर्माण में न केवल यातायात को सुविधाजनक बनाने का ध्यान रखा गया है, बल्कि पर्यावरण और जनसुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है। इसके नीचे 50 हजार पौधे लगाए गए हैं और यहां बास्केटबॉल कोर्ट, ओपन जिम, बच्चों के लिए पार्क और 10 दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं।
------------------------------------------------------------

कांग्रेस आज छिंदवाड़ा में किसान बचाओ आंदोलन का आयोजन कर रही है, जिसमें किसान प्रदेशभर से ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हैं। इन किसानों ने शहर में प्रदर्शन किया और कार्यक्रम स्थल जेल बगीचे तक रैली निकाली। कांग्रेस इसे किसान और आदिवासियों की समस्याओं, खासकर उनकी जमीनों से जुड़ी मुद्दों पर केंद्रित बड़ा शक्ति प्रदर्शन मान रही है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व सांसद नकुलनाथ सहित पार्टी के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे।

पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने छिंदवाड़ा एसपी को चाटूकार बताते हुए तीखा बयान दिया। वहीं, जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने कहा कि चाहे कोई कहीं भी रहे, अगर हमारी सरकार बनी, तो उसे यहां लाकर जनता से सजा दिलवाएंगे।

 ------------------------------------------------------------


मंगलवार रात टीकमगढ़ में सिविल लाइन रोड पर स्थित केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक के सरकारी बंगले के पास से 43 वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए। हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से कई कार्ड जलने की स्थिति में मिले, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि इन्हें जलाने की कोशिश की गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार और पटवारी सहित प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और इन कार्डों को जब्त कर लिया। अब मामले की जांच की जा रही है। तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर ने इस घटनाक्रम में वोटर आईडी कार्ड्स के दुरुपयोग की आशंका व्यक्त की है।

 ------------------------------------------------------------

आमीन हुसैन @ रतलाम 

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बाजना में एकलव्य बालिका छात्रावास में देर रात अचानक कई बालिकाओं की तबीयत बिगड़ गई, जानकारी के अनुसार लगभग 31 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी थी जिन्हें उल्टी और बुखार की शिकायत के चलते एक साथ सभी 31 छात्राओं को बाजना उप स्वस्थ केंद्र भेजा जहां से 5 छात्राओं की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई हैं और लगभग 20 से ज्यादा छात्राओं का इलाज जारी हैं।

वही छात्रावास प्रशासन ने तुरंत सभी बालिकाओं को बाजना स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, वही ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि सभी बालिकाओं को तत्काल दवाइयां दी गईं और देर रात तक उपचार के बाद उनमें से स्वस्थ 5 छात्राओं को छुट्टी दे दी गई है जबकि 20 से ज्यादा छात्राओं का इलाज जारी हैं। 

दअरसल डॉक्टर के मुताबिक सभी छात्राओं को मौसम के चलते वायरल फीवर हुआ है जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी और सभी को बुखार हुआ था, वही सहायक आयुक्त अधिकारी ने बताया कि छात्रावास में जगह और बेड की कमी होने के कारण एक-एक बेड पर दो-दो छात्राएं सो रही हैं जिसके कारण पहले एक छात्रा को वायरल फीवर हुआ इसके बाद वहां दूसरी छात्राओं को फैल गया, जगह और बेड की कमी के कारण एक छात्रा को वायरल फीवर हुआ और वह अब लगभग 31 छात्राओं को फैल चुका है सभी का बाजना के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया है जिनमें से पांच छात्राओं को डिस्चार्ज किया गया हैं, वहीं 20 से ज्यादा छात्राओं का उपचार अभी भी जारी है ।

  ------------------------------------------------------------

इंदौर के बिजलपुर (राऊ) क्षेत्र में भारी बारिश के चलते एक निर्माणाधीन दीवार गिर गई, जिससे तीन लोगों की जान चली गई। राजेंद्र नगर पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस हादसे में एक बच्चा भी घायल हुआ है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे स्मार्ट सिटी योजना के तहत बन रही दीवार गिर गई, जिसके नीचे तीन लोग दब गए। मृतकों की पहचान गौतम, टीटू और रामेश्वर के रूप में हुई है।

 ------------------------------------------------------------

टैंकर के अंदर छिपी शराब की पेटियां

टैंकर में शराब के महंगे ब्रांड्स की पेटियां भरी हुई थीं। यह तस्करी चंडीगढ़ से शुरू हुई थी और राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए गुजरात तक पहुंचने वाली थी। पुलिस ने शराब की पेटियां निकाल ली हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

3झाबुआ न्यूज | शिवपुरी | वैदिक घड़ी | केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢

🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Mp latest news | Mp latest news hindi | Mp breaking news | मध्य प्रदेश समाचार | मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ कृष्ण जन्माष्टमी | श्रीकृष्ण जन्माष्टमी | जन्माष्टमी उत्सव उज्जैन | जन्माष्टमी की धूम

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक जन्माष्टमी की धूम जन्माष्टमी उत्सव उज्जैन वैदिक घड़ी एअर इंडिया Mp breaking news मध्य प्रदेश समाचार Mp latest news hindi Mp latest news कृष्ण जन्माष्टमी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शिवपुरी मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ झाबुआ न्यूज प्रहलाद सिंह पटेल जबलपुर
Advertisment