/sootr/media/media_files/tt5v39WqYRC7gR8Sfdcq.jpg)
राजगढ़ में रेत माफिया (ret maaphiya ) ने नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar ) पर जानलेवा हमला किया। ट्रैक्टर चालक ने नायब तहसीलदार को वाहन समेत कुचलने की कोशिश की। इसके बाद रेत माफिया ने नायब तहसीलदार को फोन करके धमकी दी कि दोबारा अगर पीछा किया तो ऑन द स्पॉट (on the spot ) पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दूंगा। फिलहाल पुलिस ने तहसीलदार की शिकायत पर तीन लोगों पर FIR दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजगढ़ः नायब तहसीलदार के वाहन को चोरी के रेत से भरे ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, जान से मारने की दी धमकी #MadhyaPradeshNews#Rajgarh#MPNews@collectorrajga1@CMMadhyaPradesh@RajgarhSppic.twitter.com/IUT1evpup9
— TheSootr (@TheSootr) August 17, 2024
जान से मारने की कोशिश
नायब तहसीलदार ट्रैक्टर चालक से पूछा कि तुम रेत लेकर कहां जा रहे हो। यह पूछने पर पवन भिलाला ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे वाहन का कांच टूट गया और उनको भी जोर का झटका लगा।
बाद में फोन करके दी धमकी
टक्कर मारने के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक पवन भिलाला ने फोन करके दोबरा अगर मेरे ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया तो ऑन द स्पॉट पर ही ट्रैक्टर चढ़वा कर हत्या कर दूंगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक