Madhya Pradesh Monsoon Update : मध्य प्रदेश में बीती रात से बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल समेत नर्मदापुरम, टीकमगढ़ और शिवपुरी के अलावा 30 जिलों में बारिश हो रही है। नर्मदापुरम के तवा डैम के 13 में से 9 गेट, बरगी बांध के 21 में से 17, मोहनपुरा डेम के 10 गेट, हलाली डैम के 5 और मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट खोले गए हैं। दमोह में घरों में पानी भर गया है, जबकि टीकमगढ़ और शिवपुरी में सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं। विदिशा में कई रास्ते बंद हैं।
गर्भकाल …
- मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
- कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
- आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
- इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
24 घंटे में भोपाल में ढाई इंच बारिश
भोपाल में तेज बारिश के कारण बुधवार को कलियासोत डैम के दो, कोलार डैम के दो, भदभदा और केरवा डैम के एक-एक गेट खोले गए। पिछले 24 घंटे में भोपाल में ढाई इंच, दमोह में साढ़े आठ इंच, जबलपुर में 8 इंच और सिवनी में साढ़े 7 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।
फिर खुले डैम के गेट
इस सीजन में भदभदा डैम के 8 बार, केरवा के 5 बार, कोलार के 6 बार और कलियासोत के 10 बार गेट खोले जा चुके हैं। सबसे पहले कोलार डैम के गेट जुलाई में खुले थे, जबकि भदभदा, कलियासोत और केरवा के गेट अगस्त में खोले गए थे।
बीते 24 घंटे में इतनी हुई बारिश
अब तक भोपाल-ग्वालियर समेत 30 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिसमें श्योपुर में सबसे अधिक 170% बारिश हुई है। इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग पिछड़े हुए हैं। रीवा में सबसे कम 60% बारिश हुई है, जबकि भोपाल में 46.60 इंच और इंदौर में 27.82 इंच पानी गिर चुका है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में एवरेज 2 इंच पानी गिर गया। अब तक प्रदेश में 39.1 इंच बारिश हो गई है, जो सामान्य से 1.8 अधिक है। एमपी की सामान्य बारिश 37.3 इंच है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक