/sootr/media/media_files/gGdUcatvmiAfI9T3dzYg.jpg)
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ( Mohan Yadav government ) प्रदेश में कानून व्यवस्था ( Law and order ) को बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर ( administrative level ) पर काम कर रही है। इसी क्रम में राज्य में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस ( learning driving license ) से जुड़ी अधिकांश सेवाएं फेसलेस प्रोसेस के तहत शुरू हुई है। इस व्यवस्था से प्रदेश के लोगों को फायदा होगा।
परिवहन कार्यालय में आने की जरुरत नहीं
लोगों को अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन कार्यालयों में आने की जरुरत नहीं है। इसके लिए अब आवेदक ऑनलाइन अप्लाई किए जा सकते हैं।
प्रदूषण जांच केन्द्र ने शुरू की व्यवस्था
गाड़ियों से निकलने वाले खतरनाक धुएं से होने वाले प्रदूषण (pollution ) की वजह से पर्यावरण ( Environment ) को जो नुकसान होता उसे कम करने के लिए प्रदूषण जांच केन्द्र (Pollution Testing Center ) की तरफ से प्रक्रिया शुरू की गई है। इस व्यवस्था की शुरुआत भोपाल जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हुई। इसके साथ ही इस व्यवस्था को अब परिवहन विभाग (transport department ) द्वारा पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010
परिवहन विभाग ने जन-सामान्य को विभाग से जुड़ी लोक सेवा को पहुंचाने के मकसद से विभाग की 31 आवश्यक सेवाओं को लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत लिया है। इसके साथ ही विभाग की 7 सेवाएं समाधान एक दिवस योजना के अंतर्गत शामिल की गई हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक