डंडे के बल पर बंद नहीं कराना चाहते, नवरात्रि पर फिर उठी मीट की दुकान बंद करने की मांग

मध्य प्रदेश में नवरात्रि के दौरान मीट-मटन की दुकानें बंद रखने की मांग उठी है। यह मांग हिंदू संगठनों और बीजेपी नेताओं की ओर से की गई है, जबकि मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी अपनी भावनाओं का सम्मान करने की बात की है।

author-image
Raj Singh
New Update
MEAT
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नवरात्रि के दौरान अलग-अलग धार्मिक समुदायों के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं को लेकर कई विवाद उठते रहे हैं। इस बार, मध्य प्रदेश में नवरात्रि के दौरान मीट-मटन की दुकानें बंद रखने की मांग जोर पकड़ रही है। हिंदू संगठनों ने यह मांग उठाई है कि नवरात्रि के नौ दिनों तक मीट-मटन की दुकानें बंद रखी जाएं। उनका कहना है कि इन दिनों में हिंदू धर्म के अनुयायी व्रत रखते हैं और देवी की पूजा करते हैं, और ऐसे समय में मांसाहार पर रोक लगानी चाहिए। बता दें कि उत्तर प्रदेश में मंत्री के आदेश और दिल्ली में उठी मांग के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नवरात्रि में मीट-मटन की दुकानें बंद रखने की मांग उठी है। 

बीजेपी विधायक का बयान

दरअसल, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब की बात करने वाली कांग्रेस, सपा और बसपा को हिंदू भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उनका कहना है कि हम डंडे के बल पर दुकानें बंद नहीं कराना चाहते, लेकिन हिंदू धर्म के अनुयायी अगर मीट नहीं खरीदेंगे तो दुकानें वैसे ही बंद हो जाएंगी। रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि जो लोग हिंदू-मुसलमान एकता की बात करते हैं, उन्हें हिंदू त्योहारों का महत्व समझाना चाहिए। वहीं भारत रक्षा मंच ने भोपाल कलेक्टर को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि पूरे नवरात्रि तक खुले में बिक रहे मांस, मछली पर रोक लगा दी जाए।

भोपाल कलेक्टर

ये भी खबर पढ़ें... जानें चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और उनके भोग का राज

मुस्लिम धर्मगुरुओं की प्रतिक्रिया

वहीं इस मामले में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष काजी अनस अली ने कहा कि मुस्लिमों की भी अपनी भावनाएं हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि रमजान के दौरान मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में शराब की दुकानों को बंद रखा जाना चाहिए, क्योंकि इस्लाम में शराब हराम है। उनका कहना था कि अगर नवरात्रि के दौरान मीट-मटन की दुकानें बंद की जाती हैं, तो यह एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना होगा।

ये भी खबर पढ़ें... मां शारदा के धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, चैत्र नवरात्रि में मैहर में 5 मिनट ठहरेंगी ये ट्रेनें

संस्कृति बचाओ मंच की मांग

संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक मीट-मटन की दुकानें बंद होनी चाहिए। उनके अनुसार, सनातन धर्म के अनुयायी इन नौ दिनों में पवित्रता और शुद्धता के साथ देवी की पूजा करते हैं, और इस दौरान मांसाहार से बचने की आवश्यकता होती है। इस मांग को लेकर उन्होंने प्रदेशभर में समर्थन जुटाने की बात की है।

thesootr links

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

मीट मध्य प्रदेश सरकार बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा MP MP News नवरात्रि एमपी न्यूज मध्य प्रदेश समाचार