MP Cabinet Decision : हाई स्पीड मेट्रो कोच डील से लेकर युवाओं के रोजगार पर हुए ये फैसले

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें जंगली हाथियों के प्रबंधन के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने, गेहूं खरीदारी पर चर्चा और 16 मई को इंदौर में आयोजित होने वाली रिजनल ग्रोथ कॉन्क्लेव पर बात हुई।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
madhya-pradesh-new-cm-mohan-yadav-cabinet-meeting-important-decisions
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मंगलवार, 13 मई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। जंगली हाथियों के प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने का फैसला लिया गया, ताकि इस समस्या से निपटने में प्रभावी तरीके से मदद मिल सके। इसके अलावा, गेहूं खरीदारी को लेकर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में इंदौर में 16 मई को आयोजित होने वाले रिजनल ग्रोथ कॉन्क्लेव पर भी चर्चा की गई, जहां इस सम्मेलन के विभिन्न पहलुओं को लेकर बात हुई। बैठक की पूरा जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।

कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले

ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई

कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऑपरेशन की सफलता ने भारत के बढ़ते नेतृत्व और तकनीकी क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, और भारतीय सेना के सभी जवानों की भी सराहना की गई।

77 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

बैठक में राज्य में चल रही गेहूं खरीद की स्थिति पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि 5 मई तक राज्य के 3475 खरीद केंद्रों पर लगभग 9 लाख किसानों से गेहूं खरीदी गई है। अब तक कुल 77.74 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी जा चुकी है, जिसमें से 74.42 लाख मीट्रिक टन का भंडारण किया जा चुका है। किसानों को 18,471 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है, और बाकी 400 करोड़ रुपए का भुगतान जल्द ही किया जाएगा।

महाराष्ट्र के साथ एमओयू

मुख्यमंत्री ने नदी जोड़ो अभियान के संदर्भ में महाराष्ट्र सरकार के साथ हुए एमओयू की जानकारी दी। इस एमओयू का उद्देश्य दोनों राज्यों के बीच रोजगार, व्यापार, सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। भविष्य में दोनों राज्यों के बीच संयुक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

धार्मिक और सांस्कृतिक विकास पर ध्यान

विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अब राज्य की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को संजोने के लिए भी काम करेगी। उन्होंने घोषणा की कि सभी प्रमुख ज्योतिर्लिंगों का एक धार्मिक सर्किट बनाया जाएगा, ताकि श्रद्धालु एक ही यात्रा में इन धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकें। साथ ही, भगवान कृष्ण के कर्मस्थल, जहां उन्होंने असुरों के खिलाफ जागृति की थी, वहां भी विकास कार्य किए जाएंगे।

नाथ परंपरा और देवी अहिल्या बाई की जयंती

मंत्री ने यह भी कहा कि नाथ परंपरा को राज्य के विभिन्न हिस्सों में विकसित किया जाएगा। इस संदर्भ में, देवी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस जयंती के मौके पर मध्यप्रदेश सरकार इंदौर में अगली बैठक आयोजित करेगी, जिसमें "विजन 2047" का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

विजयवर्गीय ने यह भी बताया कि 16 मई को इंदौर में "रीजनल टेक्सटाइल एक्सपो" का आयोजन किया जाएगा, जिससे राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही, 10वीं और 12वीं पास छात्रों को नौकरी मिल सकेगी, जिससे राज्य में बेरोजगारी की दर को कम किया जा सकेगा।

हाई स्पीड मेट्रो और खेलों में प्रदेश का प्रदर्शन

इसके अलावा, कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी बताया कि राज्य में हाई स्पीड मेट्रो ट्रेन के कोचेस बनाए जाएंगे, जो भारतीय सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा है। इसके साथ ही, मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन "खेलों इंडिया" में शानदार रहा। राज्य ने 9 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य पदक प्राप्त किए, जिससे राज्य को 6वां स्थान मिला।

जंगली हाथियों से बचाव के लिए प्रशिक्षण योजना

अंतिम में, विजयवर्गीय ने बताया कि राज्य सरकार ने जंगली हाथियों से जनजीवन की सुरक्षा के लिए 47 करोड़ रुपये की एक योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत ग्रामीणों को जंगली हाथियों से बचने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

इंदौर में होगी अगली कैबिनेट बैठक

20 मई को इंदौर में अगली कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें "विजन डॉक्यूमेंट @2047" पर विशेष चर्चा की जाएगी। यह डॉक्यूमेंट प्रदेश के भविष्य के विकास को लेकर रोडमैप तैयार करेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP Cabinet Decisions | Madhya Pradesh Cabinet Meeting | Decisions of Madhya Pradesh cabinet meeting | madhya pradesh cabinet meeting today | मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक | MP News

मध्य प्रदेश MP News मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी madhya pradesh cabinet meeting today Decisions of Madhya Pradesh cabinet meeting Madhya Pradesh Cabinet Meeting ऑपरेशन सिंदूर MP Cabinet Decisions