बुदनी समेत इन 5 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी 750 सीटें

मध्य प्रदेश में 2025 तक बुदनी, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली, और राजगढ़ में 5 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इन कॉलेजों में सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए 5% आरक्षित सीट होगी।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
5 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP New Medical Colleges : मध्य प्रदेश सरकार ने 2025 तक राज्य में 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज (Government Medical Colleges) खोलने की योजना बनाई है। हर कॉलेज में 150 सीटें (Seats) होंगी, जिससे प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल 750 सीटें बढ़ जाएंगी।

जानकारी के अनुसार नए सरकारी मेडिकल कॉलेज बुदनी, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली और राजगढ़  में स्थापित किए जाएंगे। सरकारी स्कूलों से पढ़े विद्यार्थियों के लिए हर श्रेणी में 5% सीटें आरक्षित (Reserved) की जाएंगी। 

2025 तक तैयार होने की उम्मीद 

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला (Deputy CM and Health & Medical Education Minister Rajendra Shukla) के अनुसार, इन कॉलेजों के अगले सत्र (Next Academic Session) 2025 तक तैयार होने की उम्मीद है। 

बढ़ेगी सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या

अधिकारियों के मुताबिक मंदसौर, नीमच और सिवनी मेडिकल कॉलेजों को इस सत्र से 50-50 सीटों की अनुमति मिल गई है, और अगले सत्र से इनकी सीटों में 100-100 की वृद्धि (Increase) की तैयारी है। इस प्रकार कुल 1050 सीटें बढ़ जाएंगी। वर्तमान में प्रदेश में 13 ऑटोनॉमस (Autonomous) और 4 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इन नए कॉलेजों को जोड़कर कुल सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 22 हो जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मप्र में नए मेडिकल कॉलेज MP New Medical Colleges