मेहनत का फल : कर्ज लेकर खोदी खदान, मिला 1 करोड़ का हीरा

पन्ना जिले की कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान से 19 कैरेट 22 सेंट के वजन का हीरा मिला है। हीरे की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जाती है। यह हीरा भीषण गरीबी में गुजारा करने वाले चुनवादा आदिवासी निवासी अहिरगुवा को मिला है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Panna diamond mine 19 carat
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में पन्ना जिला उत्तम हीरो के लिए प्रसिध्द है, यहां कब किसकी किस्मत बदल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। पन्ना में व्यक्ति कब रंक से राजा बन जाता है। यह कोई नहीं जानता, ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है, जहां करीब 10 सालों से कर्ज लेकर हीरे की तलाश कर रहे एक मजदूर की किस्मत रातों-रात बदल गई। मजदूर को चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिल गया है।

19 कैरेट 22 सेंट के वजन का हीरा

पन्ना जिले की कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान से 19 कैरेट 22 सेंट के वजन का हीरा मिला है। हीरे की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जाती है। यह हीरा भीषण गरीबी में गुजारा करने वाले चुनवादा आदिवासी निवासी अहिरगुवा को मिला है।

परिवार के साथ की खुदाई

हीरा मिलने से अत्यधिक प्रसन्न मजदूर आदिवासी परिवार का कहना है कि मैंने 6 मई 2024 को विधिवत हीरा कार्यालय से खदान खोदने के लिए पट्टा लिया था और तभी से खुद परिवार सहित मेहनत कर खदान खोदना शुरू किया था।

ये खबर भी पढ़ें...

भोपाल में प्रेमी जोड़े ने बड़े तालाब में कूदकर दी जान, फैली सनसनी , पति के दोस्त के साथ लिव इन में रह रही थी महिला

भगवान ने उम्मीद से अधिक दिया

हम लोगों को उम्मीद थी कि भगवान हमें इस खदान से कुछ ना कुछ जरूर देगा। ऊपर वाले ने हमारी सुन ली साथ ही हमारी उम्मीद से अधिक भगवान ने छप्पर फाड़ कर हमें दे दिया। हीरा मिलने के उपरांत अहिरगामा के आदिवासी टोला में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

एक करोड़ हो सकती है कीमत 

हीरा के जानकारों का कहना है कि इस नायाब हीरे की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ तक हो सकती है। हीरा मिलने के उपरांत आदिवासी द्वारा आज बुधवार 24 जुलाई दोपहर में जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में उक्त उज्जवल, जेम क्वालिटी का हीरा जमा किया दिया।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Panna Diamond Mine पन्ना की खबरें एमपी हिंदी न्यूज 1 crore diamond panna diamond मजदूर को हीरा मिला