विश्व आदिवासी दिवस पर मध्य प्रदेश के पन्ना में बड़ी वारदात हो गई है। तीन आदिवासियों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। इलाके में इस ट्रिपल मर्डर के बाद सनसनी फैल गई। वारदात सिमरिया इलाके में हुई थी। यहां भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
हत्या की वजह टोना-टोटका
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोरियों ने हत्या की वजह टोना-टोटका बताई है। पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के मोहन्द्रा पुलिस चौकी के ग्राम कुढ़ना में गुरुवार 8 अगस्त देर रात आदिवासी समुदाय के गुटों में विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई।
पुलिस जांच कर रही
दोनों गुटों में विवाद इतना बढ़ा कि लोग एक-दूसरे पर हमला करने लगे। वारदात में 3 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार 9 अगस्त सुबह जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पन्ना से एडिशनल एसपी आरती सिंह, पवई एसडीओपी सौरव रत्नाकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
4 थानों का पुलिस बल तैनात
गांव में हालात को बिगड़ते देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कढ़ना गांव में अमानगंज, सिमरिया, रैपुरा और पवई थाना के प्रभारी भी तैनात कर दिए गए हैं। गांव में करीब 100 जवान मौके पर मौजूद रहे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें