प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 ने पदों को भरने के लिए प्रदेश भर में दिए ज्ञापन, चार मांगों पर जोर
प्राथमिक शिक्षक वर्ग 1 के उम्मीदवार जहां पदों की कम संख्या से परेशान है, उधर शिक्षक वर्ग 3 के शिक्षक ज्वाइनिंग के लिए तरस रहे हैं। अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार 7 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है।
INDORE : प्राथमिक शिक्षक वर्ग 1 के उम्मीदवार जहां पदों की कम संख्या से परेशान है, उधर शिक्षक वर्ग 3 के शिक्षक ज्वाइनिंग के लिए तरस रहे हैँ। अपनी मांगों को लेकर यह भोपाल से दिल्ली तक हो आए हैं। अब अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार 7 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है।
भोपाल, इंदौर सभी जगह ज्ञापन
बुधवार को मुख्य तौर पर भोपाल , मुरैना, इन्दौर के साथ साथ विभिन्न जिलों में प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 समस्त अभ्यर्थियों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इसमें मांग पत्र पढ़कर सुनाया गया और अपनी परेशानी अधिकारियों को बताई गई।
ये हैं प्रमुख मांगें
1. बिना किसी आदेश के रोके गए 882 ओबीसी अभ्याथियों के नियुक्ति आदेश जारी की जाए। 2. जिला चॉइस फिलिंग एवं डॉक्यूमेंटस वेरिफिकेशन करवा चुके अभ्यार्थियों के नियुक्ति पत्र जारी किए जाए। 3. हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए प्रयोगशाला के 1696 एवं 525 पदों पर प्रक्रिया की जाए। 4. फर्जी दिव्यांगों की जगह रिक्त पदों पर वास्तविक दिव्यांगो को नियुक्ति पत्र जारी किए जाए।
हम हर जगह अपनी बात रख चुके हैं
मप्र प्राथमिक शिक्षक भर्ती संघ के संयोजक मंगल सिंह ने कहा कि हम लगातार सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। स्कूलों में शिक्षक नहीं है और हमे ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही है। लगातार विभाग स्तर पर भी मांग पत्र दे चुके हैं। इसलिए एक बार फिर सभी जिला मुख्यालयों से अपनी बात पहुंचाई है।