मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की योजना पड़ी कमजोर, नहीं कर पा रहा अपने निर्धारित कैलेंडर का पालन

मप्र पीएससी 2024 की लंबित परीक्षाओं और इंटरव्यू को 2025 में पूरा करने वाला है, जिससे 1.25 लाख अभ्यर्थियों पर असर पड़ेगा। बता दें कि  2025 में आयोग को एक या दो नहीं, बल्कि आधे दर्जन से अधिक बड़ी परीक्षाओं के परिणाम जारी करने है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( Madhya Pradesh Public Service Commission ) अपने निर्धारित कैलेंडर (  MPPSC calendar 2024 का पालन करने में बार बार असफल हो रहा है। हालांकि सभी परिस्थितियां अनुकूल थीं। अब 2025 में भी MPPSC का अधिकांश समय लंबित बैकलॉग ( backlog ) को खत्म करने में जाने वाला है।

 बता दें कि 2025 में आयोग को एक या दो नहीं, बल्कि आधे दर्जन से अधिक बड़ी परीक्षाओं ( examinations ) के परिणाम ( results ) जारी करने होंगे और उसके बाद इंटरव्यू ( interviews ) आयोजित करने होंगे। इसके बाद ही वह 2025 की राज्य सेवा (State Services) और वन सेवा (Forest Services) जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित कर सकेगा।

PSC नहीं कर पाया योजना पूरी

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जनवरी 2024 में लंबित परीक्षाओं, उनके परिणाम और इंटरव्यू के लिए जो योजना बनाई गई थी, उसे PSC पूरी नहीं कर पाया। अब इन लंबित कार्यों का भार 2025 तक खिंच गया है, जिसका असर 1.25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों पर पड़ने वाला है। 

2025 में कैसे होगी परीक्षाओं की प्रक्रिया

सहायक प्राध्यापक पदों के इंटरव्यू: सहायक प्राध्यापकों (  assistant professors ) के 1 हजार 669 पदों के लिए लगभग 5 हजार अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। यानी प्रतिदिन 60 इंटरव्यू होंगे, जिससे पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में करीब 3 महीने का समय लगेगा।  बता दें कि यह इंटरव्यू मार्च-अप्रैल तक चलने वाले है। 

राज्य सेवा परीक्षा 2022:  इसके इंटरव्यू 2025 में होंगे, जिसमें 457 पदों के लिए 1400 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। इसमें दो माह लग सकते हैं, जिससे देरी संभव है। अभ्यर्थियों को नवंबर 2025 तक नियुक्ति मिलने की उम्मीद थी।

राज्य सेवा परीक्षा 2023: इसकी मुख्य परीक्षा मार्च 2023 में हो चुकी है, लेकिन 6 महीने बीतने के बाद भी परिणाम जारी नहीं हुआ है। इंटरव्यू मार्च-अप्रैल 2025 में प्रस्तावित हैं।

अन्य परीक्षाएं: मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer), लाइब्रेरियन ( Librarian ) और स्पोर्ट्स ऑफिसर ( Sports Officer ) के 400 पदों के लिए इंटरव्यू भी मार्च 2025 में होंगे। इन सभी परीक्षाओं के परिणाम और इंटरव्यू के बाद ही फाइनल चयन सूची ( final selection list ) जारी की जाएगी।

कमी कहां रही

MPPSC की योजना जुलाई 2024 में कमजोर पड़ गई। राज्य सेवा 2023 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है। सहायक प्राध्यापक भर्ती की विभिन्न परीक्षाएं हो चुकी हैं, लेकिन परिणामों में देरी हो रही है, जिससे 2025 में काफी बैकलॉग रहेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhya Pradesh News MPPSC Madhya Pradesh Public Service Commission MPPSC calendar MPPSC calendar 2024 MPPSC की योजना