RTO में फिटनेस चेकिंग बंद, शुरू होगी नई व्यवस्था, वाहनों की फिटनेस जांच अब एटीएस के पास

भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में भी एटीएस बनाए गए हैं। सोमवार से इन्हें एक साथ शुरू किया जा रहा है। एटीएस के आदेश जारी होने के साथ ही तीनों आरटीओ कार्यालयों में फिटनेस व्यवस्था बंद कर दी गई है।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
RTO
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में वाहनों की फिटनेस जांच के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके तहत अब वाहनों की फिटनेस जांच पूरी तरह से निजी हाथों में दी गई है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के आरटीओ कार्यालयों में फिटनेस व्यवस्था बंद कर दी गई है।

वाहनों की फिटनेस की ये व्यवस्था कल 15 जुलाई से लागू होगी। ये सुविधा 24 घंटे मिलेगी। जबकि पहले आरटीओ कार्यालय में ये सुविधा सिर्फ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही मिलती थी।

वाहनों की फिटनेस निजी हाथों में 

वाहनों की फिटनेस जांच आरटीओ के बजाय कान्हासैया में बनाए गए ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) पर होगी। भोपाल के अलावा, इंदौर और ग्वालियर में भी एटीएस बनाए गए हैं। सभी एटीएस एक साथ 14 जुलाई को शुरू किए जाएंगे। 

अब ऐसे होगी जांच

अब वाहनों की फिटनेस की जांच सेंसर युक्त मशीनों से होगी। माना जा रहा है कि अब वही वाहन फिटनेस टेस्ट में पास होंगे, जो पूरी तरह से फिट हैं। कल से एटीएस पर ही वाहनों की फिटनेस जांच होगी। 

वाहन जांच के नए रेट

वाहन श्रेणी             मौजूदा           एटीएस  

  • दोपहिया                200       400
  • हल्का वाहन           400       600
  • मध्यम/भारी           600      1000

pratibha rana

thesootr links



  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन मप्र वाहन फिटनेस व्यवस्था बदलाव mp RTO News Bhopal RTO