/sootr/media/media_files/MBsLWwIW7k0vdaOFMvna.jpg)
उज्जैन में शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद हाजी कलीम खान उर्फ गुड्डू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे नीलगंगा थाना क्षेत्र की वजीर पार्क कॉलोनी में उनके घर में घुसकर गुड्डू को चार से अधिक गोलियां मारकर फरार हो गए।
पत्नी व बेटों पर हत्या का आरोप
परिजनों ने हत्या का आरोप गुड्डू की पत्नी और दो बेटों पर लगाया है, और प्रॉपर्टी विवाद को हत्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है। नीलगंगा पुलिस के अनुसार, गुड्डू के मामा नसरुद्दीन ने पुलिस को इस वारदात की सूचना दी थी। पुलिस ने गुड्डू की पत्नी नीलोफर, बड़े बेटे दानिश और छोटे बेटे आसिफ को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि गुड्डू ने पिछले 12 सालों से तीनों को प्रॉपर्टी से बेदखल कर रखा था।
पहले भी हो चुका था हमला
4 अक्टूबर को गुड्डू पर मॉर्निंग वॉक के दौरान भी हमला हुआ था, जब हमलावरों ने उन पर पिस्टल से फायर किया था। हालांकि, उन्होंने नाले में कूदकर अपनी जान बचाई थी। घटना के बाद गुड्डू ने थाने में आवेदन देकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी।
'बदहाल कानून व्यवस्था से अपराधियों में खौफ खत्म'
मामले को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार को कांग्रेस ने जमकर घेरा है। MP कांग्रेस ने X पर लिखा, उज्जैन में घर में घुसकर पूर्व पार्षद की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई! उन पर एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा हमला था! यदि समय रहते पुलिस कड़ी कार्रवाई कर देती, तो यह वारदात नहीं होती! मध्यप्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था से अपराधियों में खौफ खत्म हो गया है। उज्जैन मुख्यमंत्री का अपना शहर है, मगर उनके शहर में भी सुरक्षा का भाव शून्य है। 'मध्यप्रदेश में जंगलराज'
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक