प्रदेश में पहली बार सट्टे में 15 करोड़ का कैश पकड़ा, उज्जैन पुलिस की कार्रवाई

उज्जैन में पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ा है। कारवाई में विदेशी करेंसी भी हुई बरामद। सूत्रों का कहना अभी तक मध्य प्रदेश में नहीं पकड़ाया इतना बड़ा सट्टा।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
UJJAIN SATTA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उज्जैन में पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उज्जैन पुलिस द्वारा सट्टेबाजों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी कर क्रिकेट के सट्टेबाजों का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही कई करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक उपकरण भी जब्त किए हैं। 

क्रिकेट में सट्टा लगाने वालों को उज्जैन पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन पुलिस द्वारा सट्टेबाजों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें 15 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिस के क्रिकेट के सट्टे के इस्तेमाल मोबाइल फोन सहित अन्य आधुनिक उपकरण भी जब्त किए हैं। नगदी की संख्या इतनी ज्यादा होने के कारण उनकी गिनती के लिए मशीन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। 

खबर अपडेट हो रही है

सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई सट्टे में 15 करोड़ का कैश पकड़ा Ujjain News