मध्य प्रदेश के झाबुआ विधायक डॉ.विक्रांत भूरिया इन दिनों चर्चाओं में हैं। अब कांग्रेस ने उन्हें झारखंड की डुमका लोकसभा सीट का एआईसीसी समन्वयक बनाया है। इस जिम्मेदारी पर विक्रांत ने कहा, मैं इस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और समर्पण से निभाऊंगा।
इधर, उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की खबरें तेजी से फैल रही हैं। इस संबंध में एक चिट्ठी वायरल हो रही है। अभी आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अथवा भूरिया की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है। इससे साफ है कि यह चिट्ठी फर्जी है।
सोशल मीडिया पर चिट्ठी वायरल
फिट नहीं बैठे 16 नेता
गौरतलब है कि युवा कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश की जा रही है। इस पद के लिए पहले राहुल गांधी ने 35 वर्ष तक के युवाओं को लेने का मन बनाया था। 3 सितंबर को इसके लिए इंटरव्यू हुए। 16 नेता राहुल के इस इंटरव्यू में शामिल हुए, लेकिन ये सभी राहुल गांधी के पैमाने पर फिट नहीं बैठे। इस पर राहुल नाराज भी हुए।
दूसरे इंटरव्यू में पहुंचे भूरिया
इसके बाद फिर इंटरव्यू रखा गया। इसमें उम्र का क्राइटेरिया 41 वर्ष रखा गया। 10 नेता इसमें शामिल हुए। इन्हीं में विक्रांत भूरिया भी शामिल थे। सूत्रों का कहना है कि विक्रांत का इंटरव्यू अच्छा गया है। लिहाजा, वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर उनकी नियुक्ति को लेकर एक चिट्ठी भी वायरल हो रही है।
उधर, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने दिल्ली स्थित दफ्तर खाली कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की जल्द घोषणा होगी। इसमें विक्रांत भूरिया सभी दावेदारों में सबसे आगे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक