Weather Update Today : राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 24 राज्यों में भाति से अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने बताया कि इस महीने पहले हफ्ते में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है जिसकी वजह से तेज बारिश का सिलसिला 5 से 6 अगस्त तक जारी रह सकता है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडौरी, मंडला, गुना, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, टीकमगढ़, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, भोपाल, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, राजगढ़, आगर- मालवा, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, सिवनी और बालाघाट में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। वहीं इंदौर, उज्जैन, देवास, खरगोन, खंडवा समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है।
कलियासोत डैम के 2 गेट खोले
भोपाल में शुक्रवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। कलियासोत डैम के 2 गेट खोले गए हैं। आज सुबह 8 बजे तक नर्मदापुरम में तवा बांध के गेट 5-5 फीट तक खुल सकते हैं। तवा डैम के गेट खुलते हैं तो नर्मदा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में 1.6 इंच बारिश ज्यादा हुई है।औसत 18.1 इंच बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 19.7 इंच पानी गिर गया।
इन राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश (कुछ जिलों में ) , गोवा, उत्तराखंड, राजस्थान, कर्नाटक, असम और मेघालय में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा केरल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, झारखंड, ओडिशा, प. बंगाल, सिक्किम, नगालैंड और त्रिपुरा में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में यलो अलर्ट
गोवा, मध्य प्रदेश (कुछ जिलों में ), गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, लक्षद्वीप, केरल, ओडिशा, प. बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और सिक्किम में तूफान के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
IMP TAGS : Weather Update Today - Weather Update Today राजधानी भोपाल - Capital Bhopal
तेज बारिश - Heavy Rain मौसम विभाग - Meteorological Department मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ - Madhya Pradesh and Chhattisgarh अति भारी बारिश - Extremely Heavy Rain मानसून - Monsoon रेड अलर्ट - Red Alert हल्की से मध्यम बारिश - Light to Moderate Rain कलियासोत डैम - Kaliyasot Dam तवा बांध - Tawa Dam नर्मदा नदी - Narmada River ऑरेंज अलर्ट - Orange Alert यलो अलर्ट - Yellow Alert