मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रेन में सफर कर रही एक गर्भवती महिला की डिलीवरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रेलवे में पदस्थ एक महिला अफसर ने महिला की डिलीवरी करवाई है और इस दौरान एक ट्रेन करीब आधे घंटे तक खड़ी रही।
महिला दतिया की रहने वाली है और गांधी जयांती के दिन साबरमती एक्सप्रेस से अपने परिवार के साथ गुजरात से लौट रही थी। जानकारी के मुताबिक, डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को शाजापुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
महिला अफसर ने ट्रेन में करवाई डिलीवरी
बताया गया कि मक्सी-शाजापुर के बीच महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी थी। इसके बाद महिला के परिजनों ने रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी। परिजनों की सूचना पर रेलवे और स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ महिला अधिकारी को तुरंत बुलवाया गया। इसके बाद ट्रेन जैसे ही शाजापुर स्टेशन पहुंची, वहां महिला अधिकारी ने ट्रेन में ही महिला की सुरक्षित तरीके से डिलीवरी करवा दी। इस दौरान महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।
एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को शाजापुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। आपको बता दें कि जच्चा-बच्चा दोनों का इलाज किया जा रहा है। दोनों फिलहाल सुरक्षित हैं।
विदिशा में भी आया था ऐसा मामला
इससे पहले मध्य प्रदेश के विदिशा में भी इसी साल ऐसा ही मामला देखने को मिला था, जहां 24 वर्षीय एक महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दे दिया था। उस समय महिला मुंबई-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन से महाराष्ट्र के नासिक से सतना जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान भोपाल और विदिशा के बीच अचानक उसे प्रसव पीड़ा होनी शुरू हुई, जिसके बाद महिला ने बेटी को जन्म दिया। महिला के परिवार ने बेटी का नाम ट्रेन के नाम पर कामायनी ही रख लिया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक