MP के सबसे अमीर शख्स विनोद अग्रवाल नंबर वन दानवीर, बीते साल से कम दान

देश में एक बार फिर दान करने में टेक उद्योगपति शिव नाडार व उनका परिवार नंबर वन है। उन्होंने साल भर में 2153 करोड़ रुपए का दान किया है, यानी हर दिन 5.90 रुपए का दान।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-08T111138.285
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE.मप्र के सबसे नंबर वन अमीर व्यक्ति विनोद अग्रवाल नंबर वन दानवीर भी हैं। हुरून द्वारा जारी की गई परोपकारियों की सूची में वह लगातार चौथी बार मप्र में सबसे ज्यादा दान करने वाले व्यक्ति बने हैं। उन्होंने साल भर में कुल 20 करोड़ राशि दान की है और वह इस सूची में 58वें नंबर पर आए हैं। 

मध्य प्रदेश के सबसे अमीर शख्स विनोद अग्रवाल की कहानी, छोटे ट्रांसपोर्ट बिजनेस से की थी शुरुआत, आज नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान

इस काम के लिए दान की राशि

अग्रवाल ने यह राशि भूख उन्मूलन के साथ ही योगा कार्य के लिए और शिक्षा के लिए मूल रूप से खर्च की है। अग्रवाल बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी भी हैं। इनके द्वारा कई तरह के प्रोजेक्ट किए गए हैं और काम जारी है। चमेली देवी अग्रवाल अन्नशाला महाकाल उज्जैन, चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर इंदौर, चमेली देवी अग्रवाल योग केंद्र इंदौर, चमेली देवी अग्रवाल मांगलिक भवन सालासर, सेवा सदन सालासर, गऊ चिकित्सालय सालासर यह सभी ट्रस्ट के हैं।

हुरून इंडिया रिच लिस्ट : मप्र के सबसे अमीरों की सूची में विनोद अग्रवाल नंबर वन तो दिलीप सूर्यवंशी दूसरे नंबर पर, कुल 13 नामों में से 9 इंदौर के

संपत्ति बढ़ी लेकिन दाम कम कर दिया

 इसमें चौंकाने वाली बात यह आई है कि बीते साल से अग्रवाल की संपत्ति में 400 करोड़ का इजाफा हुआ लेकिन दान राशि में 14 करोड़ की कटौती कर दी है। वह साल 2023 की रिच लिस्ट में 6700 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे तो वहीं 2024 की लिस्ट में वह 7100 करोड़ की संपत्ति के साथ रिच लिस्ट में थे। लेकिन जब उनकी संपत्ति 6700 करोड़ थी तब उन्होंने 2023 में 34 करोड़ रुपए का दान किया था और वह दानवीरों की सूची में देश में 31वें नंबर थे। वहीं अब जब संपत्ति 7100 करोड़ रुपए है तो उन्होंने केवल 20 करोड़ रुपए का दान किया है और वह इस सूची में 58वें नंबर पर है। इसके पहले 2022 में उन्होंने 30 करोड़ रुपए का दान किया था, उस समय संपत्ति और कम थी।  और 2021 में 11 करोड़ का दान किया था। 

यह रिच लिस्ट में लेकिन दान करने में यह पीछे

उधर मप्र से रिच लिस्ट में तो 13 व्यक्ति शामिल है। लेकिन विनोद अग्रवाल को छोड़कर बाकी 12 हुरून की दानवीर की लिस्ट में आगे नहीं आ सके हैं। जिसमें दिलीप बिल्डकान के दिलीप सूर्यवंशी, उजास एनर्जी के श्यामसुंदर मूंदड़ा, शक्ति पंप के दिनेश पाटीदार, सागर मैन्युफैक्चर्स के सुधीर अग्रवाल, राजरतन ग्लोबल वायर के सुनील चौरड़िया, दिलीप बिल्डकान के देवेंद्र जैन, डीबी कार्प के सुधीर अग्रवाल, जीआर इन्फ्रा के विनोद अग्रवाल,  जयदीप इस्पात के विमल तोड़ी, प्रकाश  एसफालटिंग के नितिन अग्रवाल, शक्ति पंप के सुनील पाटीदार और आनंद ज्वेलरी के गौरव आनंद है। यह 12 संपत्ति बनाने में आगे है लेकिन दान करने में यह पीछे हैं। 

देश में नंबर वन अमीर है

वहीं देश में एक बार फिर दान करने में टेक उद्योगपति शिव नाडार व उनका परिवार नंबर वन है। उन्होंने साल भर में 2153 करोड़ रुपए का दान किया है, यानी हर दिन 5.90 करोड़ रुपए का दान। वहीं मुकेश अंबानी साल भर में 407 करोड़ राशि का दान कर दूसरे नंबर पर, बजाज परिवार 352 करोड़ के दान के साथ तीसरे नंबर पर, कुमार मंगलम बिड़ला 334 करोड़ के साथ चौथे व गौतम अडानी 330 करोड़ के दान के साथ देश में पांचवे पायदान पर हैं।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

दिलीप सूर्यवंशी मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज विनोद अग्रवाल की नेटवर्थ एमपी हिंदी न्यूज मध्यप्रदेश में सबसे अमीर विनोद अग्रवाल