महाकालेश्वर मंदिर ( Mahakaleshwar Temple ) में रोजाना हजारों श्रद्धालु आते हैं। इनकी सुरक्षा को लेकर महाकाल मंदिर ( Mahakal Temple ) में सुरक्षा चौकी स्थापित की गई है। इसी के साथ मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड भी नजर रखते हैं। इसके बावजूद महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर कुछ लोग वेंटिलेशन के रास्ते से कूदकर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं। क्योंकि महाकालेश्वर मंदिर पहले से सिमी आतंकी ( simi terrorist ) के निशाने पर रहा है।
वेंटिलेशन के रास्ते से मंदिर में प्रवेश
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति सुरक्षा के लिए हर माह लाखों रुपए खर्च करती है। किसी भी श्रद्धालु को बिना गेट के एंट्री नहीं मिलती। इसके बावजूद श्रद्धालु चोरी छिपे वेंटिलेशन के रास्ते से मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। एक नहीं बल्कि कई श्रद्धालु कूदकर मंदिर में एंट्री कर रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मंदिर प्रबंध समिति को सब पता है फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
CCTV के बावजूद लापरवाही
उज्जैन महाकाल मंदिर में 700 से अधिक कैमरे लगे हुए हैं, जिस पर लगातार मंदिर समिति के लोग नजर बनाए रखते हैं। वहीं 500 से अधिक सुरक्षा गार्ड मंदिर में तैनात रहते हैं। पुलिस भी तैनात रहती है। ऐसे में श्रद्धालु शॉर्टकट से सीधे गणेश मंडपम् में पहुंच रहे है। ऐसे में कोई भी अपराधी इस तरह की हरकत कर सकता है। मंदिर प्रशासन को बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की ओर ध्यान देना जरूरी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक