/sootr/media/media_files/T0BUzTywz11fLgfPv5An.jpg)
उज्जैन के महाकाल मंदिर ( Mahakal Temple ) में श्रद्धालुओं और सुरक्षा कर्मियों में हाथापाई हो गई। घटना बुधवार यानी 29 मई की रात की है। निर्माल्य गेट पर हुए हंगामे का वीडियो सामने आया है। दरअसल इंदौर के हर्ष सिंह भी बुधवार रात महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि रात 9.30 बजे मंदिर प्रशासक कार्यालय के सामने से लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। इस वजह से यहां भीड़ लग गई। कुछ लोगों को बारी-बारी से जाने दिया गया। यही भीड़ आगे जाकर निर्माल्य गेट पर रोक दी गई। यहां से भी कुछ खास लोगों को मंदिर में एंट्री दी गई। इस पर श्रद्धालुओं ने आपत्ति ली।
मारपीट का वीडियो वायरल
मंदिर में प्रवेश करने को लेकर बुजुर्ग महिला, उनके परिवार के लोग और सुरक्षाकर्मियों में बहस शुरू हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और व्यक्ति, सुरक्षाकर्मियों के साथ निर्माल्य गेट पर विवाद कर रहे हैं, इतने में उनके साथ आया एक श्रद्धालु, सुरक्षाकर्मियों से भिड़ जाता है। इसके बाद सुरक्षाकर्मी भी इन श्रद्धालुओं पर टूट पड़ते हैं। करीब आधे घंटे तक हंगामा होता रहा। उज्जैन में बाबा महाकाल की शयन आरती में प्रवेश के नाम पर गुड़गांव से आए दो दंपती से रुपए मांगने का मामला सामने आ चुका है। खुद को पंडित बताने वाले शख्स ने प्रति श्रद्धालु 1100 रुपए मांगे। यह भी कहा कि यहां ऊपर से नीचे तक सबको पैसा लगता है।
#उज्जैन
— TheSootr (@TheSootr) May 30, 2024
➡ महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट।
➡ प्रवेश को लेकर हुआ हंगामा।
.
.
.#Ujjain#Crime#Mahakaleshawar#Viralvideo#TheSootrpic.twitter.com/x8gV6FZF5Q
श्रद्धालुओं से अवैध वसूली
बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में शयन आरती में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। इसके बावजूद श्रद्धालुओं से अवैध वसूली के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले हफ्ते मुंबई की महिला श्रद्धालु से भी पुरोहित ने भस्म आरती के नाम पर 1500 रुपए की मांग की थी।