मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में बनने वाला लड्डू प्रसाद एक बार फिर भगवान राम के लिए भेजा जा रहा है। अयोध्या के बाद अब नेपाल के जनकपुर में हो रहे कार्यक्रम में महाकाल के लड्डू का प्रसाद बांटा जाएगा। दरअसल, महाकाल मंदिर की ओर से यह प्रसाद 25 नवंबर को होने जा रहे राम-सीता विवाह के चलते भेजा गया है।
अयोध्या से यह लड्डू प्रसाद नेपाल जाएंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के महामृत्युंजय द्वार से 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू प्रसाद से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पंडितों ने शंख और डमरू बजाकर मंत्रोच्चार किया। यह ट्रक अयोध्या के लिए रवाना हो गया है। अयोध्या से यह लड्डू प्रसाद मिथिला नेपाल पहुंचाया जाएगा।
9 दिसंबर को मां सीता और भगवान राम का विवाह
श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति भगवान महाकाल के भोग प्रसाद के लिए शुद्ध घी और बेसन से बने लड्डू प्रसाद तैयार करती है। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि महाकाल मंदिर से 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू प्रसाद अयोध्या भेजे जाएंगे। अयोध्या से यह प्रसाद राम बारात के साथ जनकपुर जाएगा। राम बारात बिहार होते हुए 3 दिसंबर को नेपाल पहुंचेगी, जहां 9 दिसंबर को माता सीता और भगवान राम का विवाह होगा। विवाह के अवसर पर श्रद्धालुओं में महाकाल का लड्डू प्रसाद वितरित किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा में भेजे थे 5 लाख लड्डू
इससे पहले अयोध्या में रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से लड्डू प्रसाद भेजा गया था। इसके लिए महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से पांच कंटेनरों के जरिए पांच लाख लड्डू अयोध्या भेजे गए थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक