महाकालेश्वर की पांचवीं सवारी: पांच दिव्य स्वरूपों में भक्तों को हुए दर्शन
भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली पंचम सवारी सोमवार को सायं 4 बजे परम्परानुसार धूमधाम से निकली। सवारी में भगवान श्री महाकालेश्वर ने पांच विभिन्न स्वरूपों में भक्तों को दर्शन दिए।