निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर को मिली धमकी, तुम नबी की तौहीन करते हो

मध्यप्रदेश के उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को 'सिर तन से जुदा' की धमकी मिली है। यह धमकी एक चिट्ठी के माध्यम से दी गई है, जिसे यूपी के प्रयागराज के पते से भेजा गया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
mahamandaleshwar sumananand

mahamandaleshwar sumananand Photograph: (mahamandaleshwar sumananand)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को 'सिर तन से जुदा' की धमकी मिली है। यह धमकी एक चिट्ठी के माध्यम से दी गई है, जिसे यूपी के प्रयागराज के पते से भेजा गया है। इस चिट्ठी में नबी की तौहीन करने का आरोप लगाते हुए महामंडलेश्वर को जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले भी उन्हें इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।

सर तन से जुदा की धमकी

उज्जैन के निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को यूपी के प्रयागराज पते से एक धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई है। इस चिट्ठी में नबी की तौहीन करने का आरोप लगाते हुए, सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। चिट्ठी में उन्हें काफिर और मुनाफिक जैसे आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित किया गया है। पत्र में अयोध्या के राम मंदिर को लेकर भी विवादित टिप्पणियां की गई हैं।

महामंडलेश्वर की सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवाल

महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने बताया कि पहले भी उन्हें कई बार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार से कुछ लोग असहज महसूस कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अपनी धार्मिक गतिविधियों को जारी रखेंगे और किसी धमकी के आगे नहीं झुकेंगे।

https://forms.gle/wTivop6vYFFrkWog9

पुलिस और साइबर टीम जांच में जुटी

उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के अनुसार, इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाना जीवाजीगंज के प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि पत्र की पूरी जांच की जाए। पुलिस ने साइबर टीम को भी इस जांच में लगाया है ताकि पत्र के स्रोत और भेजने वाले की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि का कहना है कि उन्हें पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार से परेशानी हो रही है, इसी कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि वे अपनी धार्मिक गतिविधियों को जारी रखेंगे और किसी भी प्रकार की धमकी के आगे नहीं झुकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन समय आ जाएगा, उस दिन कोई सुरक्षा काम नहीं आएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

महामंडलेश्वर मध्य प्रदेश उज्जैन न्यूज निरंजनी अखाड़ा एमपी हिंदी न्यूज