/sootr/media/media_files/2025/10/09/3-2025-10-09-12-02-45.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/10/09/aman-vaishnav-2025-10-09-11-02-00.jpg)
55 सालों का गहरा संबंध
महेश्वर का बॉलीवुड के साथ रिश्ता 55 साल पुराना है, 1970 में 'महाशिवरात्रि' फिल्म की शूटिंग से शुरू हुआ, (mp film shooting ) यह सिलसिला आज भी जारी है,
/sootr/media/media_files/2025/10/09/aman-vaishnav-1-2025-10-09-11-06-15.jpg)
बड़े सितारों का पसंदीदा सेट
धर्मेंद्र, Salman Khan, Shahrukh Khan, Akshay Kumar और करीना कपूर से लेकर कंगना रनौत तक, कई टॉप एक्टर्स ने यहाँ अपनी फिल्मों की शूटिंग की है।
/sootr/media/media_files/2025/10/09/aman-vaishnav-2-2025-10-09-11-10-32.jpg)
अब कहलाता है "बॉलीवुड घाट"
यहां लगातार हो रही फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग ने इस शांत जगह को इतना मशहूर कर दिया है कि स्थानीय लोग और पर्यटक इसे प्यार से "बॉलीवुड घाट" कहने लगे।
/sootr/media/media_files/2025/10/09/aman-vaishnav-3-2025-10-09-11-13-04.jpg)
"महाशिवरात्रि' थी पहली शूटिंग
महेश्वर में फिल्मी कैमरे की गूंज पहली बार 1970 में सुनाई दी थी, जब यहां 'महाशिवरात्रि' नामक हिंदी फिल्म की शूटिंग हुई।
/sootr/media/media_files/2025/10/09/aman-vaishnav-4-2025-10-09-11-17-00.jpg)
अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग
महेश्वर ने कई हिट फिल्मों को एक बेहतरीन शूटिंग लोकेशन दी है। 'पैडमैन' जिसकी 90% शूटिंग महेश्वर में हुई थी।
/sootr/media/media_files/2025/10/09/aman-vaishnav-5-2025-10-09-11-20-45.jpg)
भुवन बम की नई फिल्म शूटिंग
निखिल आडवाणी की नई फिल्म (द रिवोल्यूशनरीज) जिसमें भुवन बम मुख्य रोल में हैं, उसकी शूटिंग अभी हाल ही में महेश्वर में शुरू हुई है।