INDORE. इंदौर में ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए बेसमेंट में पार्किंग की जगह कमर्शियल व अन्य यूज करने वाले संस्थानों को जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम द्वारा सील किया जा रहा है। दो दिन से चल रहे इस अभियान के तहत दस संस्थान सील कर दिए गए हैं। इसमें महिदपुरवाला फर्नीचर शोरूम का भी स्थान शामिल है।
इन जगहों को किया गया सील
इन स्थलों को कलेक्टर आशीष सिंह और निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर संयुक्त टीम ने सील किया है। एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि पार्किंग के लिए जगह खाली करने के लिए सभी को कहा गया है। यह उपयोग सुनिश्चित कराया जाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
1-अहिंसा टावर. 6/7 एमजी रोड
2- ओमप्रकाश खंडेलवाल (खंडेलवाल बिजनेस पार्क)- 9/1 एमजी रोड
2-आदित्य कासलीवाल कासलीवाल होंडा- 580 एमजी रोड
3-नवनीत प्लाजा- 5/2 ओल्ड पलासिया
4-नवनीत टावर- 5/2 ओल्ड पलासिया
5-सैफी राजा, महिदपुरवाला- स्कीम 94 रिंग रोड़
6-धीरज रहेजा, दिनेश कोटवानी, संजीत कुमार- पिपलिया राव भोलाराम उस्ताद मार्ग
7-गिरिरारज डेवलपर, सुधीर नेमा, दिनेश बसंतीलाल, हिनी नेमा- 13 विष्णुपुरी
8-श्री वल्लभ दौलाल लाहोटी- 3 नेमानगर केसर बाग रोड
9-प्रिंस हुंडई कार शोरूम- रेती मंडी चौराहा एबी रोड
( हालांकि कुछ प्रतिष्ठानों को हाईकोर्ट से राहत मिल गई और उन्हें खोल दिया गया है, बताया गया कि उन्हें नोटिस नहीं मिला था और इसके बिना निगम ने कार्रवाई की है )
यह पाई गई अनियमितता
जांच टीम ने पाया कि पार्किंग के स्थान पर अन्य उपयोग हो रहा था। अन्य उपयोग वाले स्थल को सील किया गया है। एक जगह तल मंजिल पर पार्किंग के स्थल पर कमर्शियल उपयोग हो रहा था। वहीं कुछ जगह पर पार्किंग फ्लोर पर बनी सात और आठ दुकानों को सील किया गया। बेसमेंट में चल रहे रिपेयर पार्ट स्टोर को सील किया।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें