नर्मदापुरम के इटारसी रेलवे जंक्शन ( Itarsi Railway Junction ) पर रानी कमलापति स्टेशन से सहरसा जा रही पैसेंजर ट्रेन की दो कोच पटरी से उतर गए । इस घटना के बाद पूरे रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। हांलाकि ट्रेन गति बहुत कम थी जिससे बड़ा हादसा टल गया है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
ट्रेन के दो AC कोच बेपटरी
बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 01663 रानी कमलापति स्टेशन से सहरसा स्पेशल ट्रेन करीब 6.15 बजे इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इससे पहले कि प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन पूरी तरह से खड़ी हो पाती ट्रेन के बीच की दो बोगी B1 और B2 बेपटरी हो गए। इस घटना के समय ट्रेन की स्पीड बहुत कम थी।
क्या कहा रेलवे अधिकारियों ने ?
बताया जा रहा है कि ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंच रही थी। इस कारण यात्रियों की जान बच सकी है। अगर गाड़ी तेज गति में होती तो कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें