मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक जिले में बिजली टावर शिफ्ट करने का काम चल रहा था तभी टावर जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि मजदूर करीब 70 फीट की उंचाई से गिरे हैं।
खबरों की मानें तो पांच लोगों की मौत हुई है जबकि बाकी के लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। उन्हें बेहतर इलाजा के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। खबरें ये भी हैं कि जिन लोगों की मौत हुई हैं उनमें दो सगे भाई भी हैं।
/sootr/media/post_attachments/etvbharat/prod-images/26-12-2024/1200-675-23196790-thumbnail-16x9-sidhi.jpg?imwidth=3840)
चार लोगों ने घटनास्थल पर ही तोड़ा दम
दरअसल, ये घटना जिले के रामपुर नैकिन थानांतर्गत पटेहरा गांव की है। रेलवे शिफ्टिंग के लिए बिजली टावर को एक जगह से दूसरे जगह पर शिफ्ट किया जा रहा था। तभी ये हादसा हो गया। वहीं इस दौरान बिजली टावर गिरने से भी कई लोग चपेट में आ गए। चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक की अस्पताल जाते समय मौत हो गई। पांचों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जबकि, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ने क्या बताया?
वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीधी जिले के एसपी रवींद्र वर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि सीधी कस्बे में शिफ्टिंग के दौरान बिजली का टावर गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। गांव में टावर बदलने का काम चल रहा था। टावर शिफ्टिंग के दौरान अचानक जर्जर टावर गिर गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में टावर गिरने से पांच लोगों की मौत की खबर है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें