BHOPAL. मध्य प्रदेश के खंडवा में एक स्कूल में चक्कर आकर गिरे बच्चे की मौत हो गई। गुरुवार को छात्र प्रार्थना के बाद क्लास में जा रहा था इस दौरान वह गश खाकर गिरा। इसके बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इधर, छतरपुर के स्कूल में शिक्षक दिवस पर केक खाने के बाद 6 बच्चों की हालत बिगड़ गई। दो बच्चों को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है।
खंडवा में 6वीं के छात्र की मौत
पहली घटना खंडवा के मूंदी के सीएम राइज स्कूल में हुई। यहां अंजनियाकला निवासी 12 साल का 6वीं का छात्र दुष्यंत चौधरी सुबह स्कूल पहुंचा था। प्रार्थना होने के बाद दुष्यंत साथियों के क्लास में जा रहा था। इसी दौरान वह चक्कर आकर गिर पड़ा, इसके बाद टीचर्स उसे बाइक से अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर्स ने जांच के बाद छात्र दुष्यंत को मृत घोषित कर दिया।
छात्र की मौत के बाद टीचर्स डे पर सम्मान समारोह कैंसिल कर दिया।
इलाज के कुछ समय बाद हुई मौत
स्कूल की प्रिंसिपल सीमा राठौर का कहना है कि प्रार्थना के बाद सभी बच्चे क्लास रूम में पहुंचे थे। दुष्यंत चौधरी भी क्लास रूम जा ही था कि वह चक्कर आकर गिर पड़ा। इसके बाद क्लास टीचर उसे बाइक पर अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।
अस्पताल लाने से पहले हुई मौत
मामले में बीएमओ डॉ. आरके इंगला का कहना है कि ड्यूटी डॉक्टर ने दुष्यंत चौधरी को अटैंड किया था। अस्पताल लाए जाने से पहले ही छात्र दम तोड़ चुका था। मेडिकल हिस्ट्री में छात्र के मानसिक बीमार होने की बात सामने आई है। पहले भी इस तरह की शिकायत सामने आ चुकी थी। उस तेज आवाज से दिक्कत थी।
छतरपुर में केक खाने से बिगड़ी बच्चों की तबीयत बिगड़ी
इधर, छतरपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नंबर 1 में शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाने के दौरान केक खाने से 6 दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत खराब हो गई। 3 छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। 2 छात्रों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया है। 3 अन्य छात्राओं को उनके परिवार वालों ने निजी अस्पताल में भर्ती किया है।
आरएमओ डॉ. अभय सिंह के मुताबिक जिला अस्पताल में 3 स्कूली बच्चों को भर्ती किया गया है। स्कूल में शिक्षा दिवस पर कार्यक्रम किया गया था। इस दौरान स्टूडेंट्स ने केक खाया था। बच्चों को घबराहट और सांस लेने में परेशानी हो रही है। बच्चों का इलाज स्पेशल टीम द्वारा किया जा रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक