/sootr/media/media_files/2024/10/21/sCHZJLp6BOAPSk1iHxxe.jpg)
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के एक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य और भारत सरकार से अपील करते हुए दिख रहा है। वीडियो में वह कहा है कि वह मलेशिया घूमने गया था। लेकिन उसे तीन दिनों से एक कमरे में नजरबंद करके रखा गया है। जबकि वह पूरे वैधानिक दस्तावेजों के साथ मलेशिया घूमने गया था।
जीतू पटवारी ने किया वीडियो शेयर
युवक ने अपना नाम राहुल बामनिया बताया है। राहुल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कमेंट कर राहुल के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया के जरिए सरकार से राहुल की मदद की गुहार लगाई है।
ट्रैवल ब्लॉगर है राहुल
राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वह मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का रहने वाला है। वह एक ट्रैवल ब्लॉगर है। वह होटल टिकट, पासपोर्ट समेत सभी वैधानिक दस्तावेज के साथ मलेशिया पहुंचा था। उसे मलेशिया के इमिग्रेशन ऑफिस के पास हिरासत में लिया गया है। उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया है। युवक राहुल का यह भी कहना है कि उसके साथ एक और युवक जो सीरिया का रहने वाला है। उसे भी कमरे में रखा गया है।
झाबुआ का रहने वाला है राहुल
राहुल का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि मैं मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का आदिवासी युवक हूं। मैं सभी दस्तावेजों के साथ मलेशिया पहुंचा लेकिन पता नहीं क्यों मुझे एक कमरे में बंद कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द वापस लौटना चाहते हैं, कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए युवक की मदद करने की मांग भी उठाई। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि युवक का परिवार बेहद परेशान है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक