मध्य प्रदेश भाजपा की बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने संगठन महापर्व के दौरान जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों के चयन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। शिवप्रकाश ने कहा कि भाजपा में मंडल और जिलाध्यक्ष नियमों से ही बनेंगे सांसद-विधायक के कहने पर नहीं। चुनाव प्रक्रिया में यह ध्यान रखा जाएगा कि जो व्यक्ति चयनित हो, वह पूरी तरह से पार्टी के लिए सहायक हो और पार्टी के दृष्टिकोण से उचित हो।
बैठक में क्या हुई चर्चा?
इस खास बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि अब से जिलाध्यक्ष के लिए आयु सीमा 60 वर्ष और मंडल अध्यक्ष के लिए 45 वर्ष तक होगी, जो कि पहले 50 और 35 वर्ष थी। यह बदलाव भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को युवा और गतिशील बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
इसके अलावा, शिवप्रकाश ने विधायकों से कहा कि वे किसी व्यक्ति को पद देने का वादा न करें, क्योंकि इससे संगठन में मनमुटाव हो सकता है। इसके बजाय, उन्हें योग्य और विचारशील लोगों को संगठन में शामिल करने का प्रयास करना चाहिए।
MP में बहना को मिल रहे 1250, झारखंड में सोरेन मईयां को देंगे 2500 रुपए
55 हजार बूथों पर बूथ अध्यक्षों की हुई नियुक्ति- वीडी
वहीं इस मीटिंग में प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी शरीक हुए। उन्होंने इस दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में 65,015 बूथों में से अब तक 55,559 बूथों पर बूथ अध्यक्ष और कमेटियों का गठन कर लिया गया है। अब दिसंबर के पहले पखवाड़े में मंडल अध्यक्षों और दूसरे पखवाड़े में जिलाध्यक्षों का चुनाव होगा।
सीएम मोहन यादव ने दिया तोहफा, रीवा से भोपाल तक हवाई यात्रा अब 999 में
मीटिंग में ये नेता भी रहे मौजूद
इस बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, संगठन महामंत्री अजय जामवाल, उपाध्यक्ष सरोज पांडे, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, मंत्री प्रहलाद पटेल और अन्य नेता भी उपस्थित रहे।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक