/sootr/media/media_files/2025/06/29/mandsaur-ex-bjp-mla-beats-toll-manager-2025-06-29-19-20-55.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MANDSAUR. मंदसौर में 25 जून को जब पूर्व बीजेपी विधायक राधेश्याम पाटीदार ने टोल मैनेजर को थप्पड़ मारे और धक्का देकर साइड में धकेल दिया। इस घटना का वीडियो रविवार, 29 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में पूर्व विधायक पाटीदार लगातार टोल मैनेजर पर थप्पड़ बरसाते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, वे उसे धक्का देकर साइड में ले जाते भी दिखते हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 25 जून की है, जब राधेश्याम पाटीदार और उनके साथ अन्य लोग खेरखेड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे थे। इस दौरान टोल प्लाजा कर्मचारी और राधेश्याम पाटीदार के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद विधायक ने टोल मैनेजर को थप्पड़ मारे। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
गनमैन के साथ पहुंचे पूर्व भाजपा विधायक राधेश्याम पाटीदार ने खेरखेड़ा टोल कर्मियों की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल#RadheshyamPatidar#BJPExMLA#TollStaffBeating#ViralVideo#PoliticalControversy#PublicOutrage#MadhyaPradeshNews#TheSootrpic.twitter.com/ltZLL6d86w
— TheSootr (@TheSootr) June 29, 2025
बहू ने भी लगाया था बदसलूकी का आरोप
इससे पहले 22 जून को राधेश्याम पाटीदार की बहू और जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार ने एसपी अभिषेक आनंद को एक शिकायत दी थी। शिकायत में दुर्गा पाटीदार ने आरोप लगाया कि टोलकर्मियों ने उनकी गाड़ी को बिना किसी कारण के 5 से 8 मिनट तक रोके रखा।
दुर्गा पाटीदार ने कहा कि जब उनके ड्राइवर और निजी सहायक ने टोलकर्मी से इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश की, तो उन्हें बदसलूकी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, दुर्गा पाटीदार ने आरोप लगाया कि गाड़ी में बैठी होने के बावजूद टोलकर्मियों ने उनके पास से ग्लास नीचे करने को कहा, जो उनके लिए अपमानजनक था।
जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार ने एसपी को अपनी शिकायत में कहा कि टोल कर्मचारियों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उनके साथ अश्लील इशारे भी किए। इसके बाद, उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की थी। दुर्गा पाटीदार की शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि टोल कर्मचारियों ने उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया था, जो बिल्कुल अनुचित था।
4 पॉइंट्स में समझें पूरा मामला
- पूर्व बीजेपी विधायक राधेश्याम पाटीदार ने 25 जून को मंदसौर में टोल मैनेजर को थप्पड़ मारे और धक्का दिया।
- इससे पहले उनकी बहू, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार ने 22 जून को टोलकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया था।
- 22 जून को टोल से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ, जब टोलकर्मियों ने ट्रैक्टर से टोल मांगा और ड्राइवर ने मना किया।
- इस विवाद के बाद एसपी को शिकायत दी गई जिसमें दुर्गा पाटीदार ने टोलकर्मियों पर अभद्र भाषा और अश्लील इशारे करने का आरोप लगाया।
ट्रैक्टर निकालने को लेकर भी हुआ था विवाद
22 जून को हुई यह घटना तब और बिगड़ी जब राधेश्याम पाटीदार का ट्रैक्टर टोल से गुजर रहा था। टोलकर्मियों ने ट्रैक्टर से टोल लिया, लेकिन ड्राइवर ने खेती का सामान होने का हवाला देकर टोल देने से मना किया। इस दौरान टोलकर्मियों और ड्राइवर के बीच बहस हो गई। हालांकि, इसके कुछ समय बाद ट्रैक्टर वहां से निकल गया।
टोल प्लाजा मैनेजर ने कही ये बात
इस मामले पर टोल प्लाजा के मैनेजर केतन उपाध्याय ने कहा कि वह मीडिया से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि घटना सबके सामने है और उन्होंने आरोपों की पुष्टि या नकारने से बचते हुए कहा कि मीडिया से बात करना उनके लिए अभी संभव नहीं है। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
विपक्षी दलों ने उठाए सवाल
इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है। राधेश्याम पाटीदार का यह विवाद सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक सिरदर्द बन गया है, जबकि विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार से सवाल उठाए हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉दूसरेग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧