सुसाइड नोट में मनोज परमार ने लिखा- ED ने धमकाया, कहा- बीजेपी में आ जाओ

आष्टा के कारोबारी मनोज परमार की मौत के बाद एक 6 पन्नो का सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो मनोज परमार द्वारा ही मौत के पहले लिखा हुआ बताया जा रहा है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आष्टा के कारोबारी मनोज परमार ने ईडी छापे के बाद पत्नी के साथ फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। मनोज की मौत के बाद एक 6 पन्नो का सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो मनोज परमार द्वारा ही मौत के पहले लिखा हुआ बताया जा रहा है। इस नोट ईडी और उसके अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। खासकर लिखा हुआ है कि- ईडी के अधिकारी बोलते रहे कि तुम्हारा (मनोज) परिवार बीजेपी में होता तो तुम पर केस नहीं होता। तुम्हारे बच्चे राहुल गांधी से मिलते हैं। बताओ राहुल गांधी के पास कितनी संपत्ति है। तुम्हे तो पता होगा। राहुल गांधी भी तुम्हारी मदद नहीं कर पाएंगे। हम उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करेंगे।

राहुल गांधी की फोटो देखकर यह बोला

सुसाइड नोट में लिखा है कि- सर्च के बाद जब नीचे हॉल में आए तो वहां पर फोटो लग थी जिसमें राहुल गांधी के साथ अन्य कांग्रेस नेता थे। इसे देखकर असिस्टेंट डायरेक्टर संजीत कुमार साहू ने कहा कि ईडी का तुम्हारे घर आने का कारण यह फोटो और तुम्हारे बच्चों का कांग्रेस के लिए कैंपेनिंग करना है। परमार ने लिखा- साहू ने मुझे जमीन पर बैठाकर मेरे कंधे पर गंदे जूते रखे। बाद में धमकाया कि जिंदा रहना है तो बच्चों और परिवार को बोल और बीजेपी ज्वाइन करवा दे, नहीं तो सभी लोगों को झूठा केस बनाकर अंदर डाल देंगे।

thesootr

thesootr

thesootr

thesootr

यह भी बोले ईडी अधिकारी

साहू के साथ आए ईडी अधिकारी राधेश्याम विश्नोई ने कहा कि सीबीआई केस में तो जमानत हो गई लेकिन इस मामले में केजरीवाल, हेमतं सोरेन, डीके शिवकुमार से जाकर पूछ लेना जीवन भर जमानत नहीं होगी। इसिलए साहू सर जो बोल रहे हैं वह दो दिन के अंदर बीजेपी ज्वाइन करा कर राहुल गांधी के खिलाफ वीडियो डलवाना चालू कर दे, परिवार बच जाएगा। 

राहुल गांधी से यह निवेदन है...

सुसाइड नोट के आखिर में लिखा है कि- मेरा कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं, खासकर राहुल जी से निवेदन है कि आपसे जुड़ने और कांग्रेस का काम करने पर हम जैसे लोगों को ईडी परेशान कर रही है। इसके कारण आज मुझे आत्महत्या करना पड़ रही है। मेरा निवेदन है कि मेरे मरने के बाद इन बच्चों की जिम्मेदारी आप और कांग्रेस पार्टी की है। इससे संदेश जाए कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है।

यह भी लिखा सुसाइड नोट में

परमार ने आगे लिखा कि ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीत कुमार साहू और उनके साथी राधेश्याम विश्नोई ने मेरे घर में सर्च किया था। मैंने कुछ दिन पहले ही शराब ठेकेदार दिनेश परमार (रिश्तेदार) से लोन चुकाने के लिए दस लाख उधार लिए थे। वह और घर में रखा 70 ग्राम सोना जब्त करके ईडी वाले 12 दिसंबर को लेकर गए।

सर्च में यह हुआ

परमार ने लिखा है कि- सर्च के समय मेरे घर के सीसीटीव बंद करा दिए, गंदे जूतों से सर्च किया, मुझे और पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया। भगवान को फेंक दिया जिससे शिव-पार्वती की मूर्ति खंडित हो गई। मैं सनातनी हूं इससे मेरी भावनाएं आहत हुई।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश आष्टा कारोबारी मनोज परमार MP News ईडी मनोज परमार मध्य प्रदेश समाचार आष्टा की घटना