JCB लेकर अतिक्रमण हटाने गए BJP विधायक प्रदीप पटेल हिरासत में

मऊगंज में मंदिर से सटी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बवाल हो गया। भाजपा विधायक प्रदीप पटेल अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी लेकर वहां पहुंच गए। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
 BJP MLA Pradeep Patel arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मऊगंज में मंदिर से सटी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। भाजपा विधायक प्रदीप पटेल मंगलवार 19 नवंबर की शाम अतिक्रमण हटाने जेसीबी लेकर वहां पहुंच गए। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और दूसरे पक्ष ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इसमें तीन लोग घायल हो गए। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर भी मौके पर पहुंच गए हैं। 

विधायक हिरासत में

प्रशासन का कहना था कि नियमानुसार अतिक्रमण हटाया जाएगा, लेकिन विधायक इसे हटाने पर अड़े रहे। इसके बाद विधायक को जबरन हिरासत में लेकर मऊगंज ले जाया गया। मामला खटखरी चौकी क्षेत्र स्थित देवरा महादेवन मंदिर का है।

मुस्लिम समुदाय के लोगों का कब्जा

पूरा विवाद 9 एकड़ 27 डिसमिल जमीन को लेकर है। यहां मुस्लिम समुदाय और दलित परिवारों के करीब 70 से 75 घर हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों का दावा है कि यहां उनके पुश्तैनी घर हैं। इनके द्वारा जबलपुर हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है। विवाद की शुरुआत आमरण अनशन से हुई।

हिंदू नेता संतोष तिवारी अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर रविवार सुबह करीब 11 बजे से मंदिर के पास अनशन पर थे। उन्होंने कहा कि 9 एकड़ जमीन के 90 फीसदी हिस्से पर मुस्लिम समुदाय के लोगों का कब्जा है। इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाना चाहिए।

प्रशासन पर भरोसा नहीं : विधायक

प्रशासन ने जब दो दिन तक अतिक्रमण नहीं हटाया तो मंगलवार शाम करीब 4 बजे भाजपा कार्यकर्ता जेसीबी लेकर वहां पहुंच गए। कुछ देर बाद विधायक प्रदीप पटेल भी वहां पहुंच गए। विधायक ने कहा कि अब उन्हें प्रशासन पर भरोसा नहीं है। वे खुद अतिक्रमण हटा लेंगे। विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए उन्होंने चार महीने पहले भी धरना दिया था। कलेक्टर ने आश्वासन दिया था। इससे पहले भी कई बार ज्ञापन दिए गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब सब्र का बांध टूट गया है।

दोनों ओर से हुई पत्थरवाजी

अतिक्रमण हटाने की जानकारी मिलते ही मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौके पर जमा हो गए। विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से पथराव होने लगा। नारेबाजी शुरू हो गई। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही कलेक्टर-एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बल ने भीड़ को तितर-बितर किया। कलेक्टर-एसपी विधायक को पकड़े रहे। विधायक प्रदीप पटेल उनके सामने ही अतिक्रमण हटाने पर अड़े रहे। वहीं, एसपी और कलेक्टर उन्हें समझाते रहे, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद उन्हें जबरन वज्र वाहन में बैठाकर मऊगंज भेज दिया गया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

pradeep patel मध्य प्रदेश mauganj news बीजेपी मऊगंज न्यूज एमपी हिंदी न्यूज विधायक प्रदीप पटेल