महापौर मित्र, अपने ही क्षेत्र में घिरे, निवास पर समस्या बताने के लिए रहवासियों ने दिया धरना

रहवासियों का कहना था कि सड़क निर्माण अधूरा है। इसके चलते हम भूलभूत जरूरतों के लिए भी तरस गए हैं। नल लाइन या ड्रेनेज लाइन सभी फूट गई है। कचरा गाड़ी नहीं पाती है और ना ही बच्चों की स्कूल बस वहां तक आ पाती है। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
महापौर पुष्यमित्र भार्गव
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शहर के मित्र होने का वादा करने वाले महापौर पुष्यमित्र भार्गव अपने ही वार्ड में रहवासियों से घिर गए हैं। गुरुवार सुबह उनके निवास पर क्षेत्र के कई रहवासी पहुंच गए और बाहर काफी देर तक धरना देते रहे। 

यह अपने क्षेत्र जो महापौर का भी क्षेत्र है सुदामानगर, उसकी समस्याएं बताने के लिए आए थे। हालांकि महापौर नहीं मिले और रहवासी उनके प्रतिनिधि को समस्या बताकर चले गए।

यह है मामला

वार्ड 82 के रहवासियों का कहना था कि सड़क निर्माण अधूरा है और इसके चलते हम भूलभूत जरूरतों के लिए भी तरस गए हैं। नल लाइन हो या ड्रेनेज लाइन सभी फूट गई है। कचरा गाड़ी नहीं पाती है और ना ही बच्चों की स्कूल बस वहां तक आ पाती है। हमे भी इसके चलते घर के बाहर सीढ़ियां लगाकर आना-जाना करना पड़ता है। 

तीसरी बार उठा रहे अपनी मांग

अपनी समस्याओं को लेकर ये लोग तीसरी बार फरियाद लेकर आए थे, इसलिए आक्रोश भी बढ़ गया। हालांकि इस दफा भी उनकी महापौर से मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन इस घटना ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इससे एक दिन पहले बुधवार को ही निगम के पीएचई विभाग की लापरवाही सामने आई थी, जब नई लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे में एक बच्ची गिर गई, मुश्किल से उसकी जान बची थी। बारिश के कारण गड्‌ढों में पानी भर गया है। इसके पहले भी एक मासूम की मौत गड्ढे में गिरने से हो चुकी है।

sanjay gupta

thesootr links

 

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

Mayor Pushyamitra Bhargava महापौर पुष्यमित्र भार्गव Indore Mayor Pushyamitra Bhargava इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव