/sootr/media/media_files/OvuHJgetN9Vw1GeeXAAx.jpg)
मध्य प्रदेश के राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ( Narendra Shivaji Patel ) ने बाइक चालक को पुलिस के हवाले करवाया है। ऐसा करने की वजह यह है कि बाइक वाले नशे में थे। मंत्री शिवाजी पटेल भोपाल से अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे, बाड़ी टोल टैक्स के पास एक बाइक चालक लहराते हुए गाड़ी चला रहा था।
मंत्री जी को आई शराब की गंध
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को शक हुआ कि बाइक चालक शराब के नशे में हो सकता है, जिसके बाद बाइक को रोका गया और बाइक चालक और उसके साथियों से पूछताछ की गई तो सभी के पास से शराब की गंध आ रही थी, जिसके बाद मंत्री जी ने मौके पर ही तीनों को पुलिस के हवाले किया। तीनों युवक शराब के नशे में ही हाईवे पर बाइक दोड़ा रहे थे।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने शराबियों को रोककर किया पुलिस के हवाले , शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील
— TheSootr (@TheSootr) September 5, 2024
भोपाल : राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल आज भोपाल से अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में बाड़ी टोल टैक्स के पास एक बाइक… pic.twitter.com/UjLBhh4UEo
मंत्री ने वीडियो जारी कर दिया संदेश
तीनों को पुलिस के हवाले करने के बाद मंत्री शिवाजी पटेल ने एक वीडियो जारी किया और संदेश दिया कि आप शराब से दूर रहें, और जब भी कहीं जाएं तो नशा न करें, साथ ही रोड पर शराब के नशे में बाइक न चलाएं। दारू पीकर चलने से एक्सीडेंट होते हैं, इसमें बाइक वालों की गलती होती है लेकिन सामने वाला फंस जाता है। बाइक वाले भी दुर्घटना में घायल हो सकते हैं। मेरा सभी से अनुरोध है कि कृपया शराब पीकर बाइक न चलाएं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक