/sootr/media/media_files/2024/12/14/Jix3Mz7iWDlPVcuAGuuz.jpg)
Indore. सीएम डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट में मंत्री प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय जैसे सीनियर लीडर के साथ सब कुछ सही चल रहा है क्या। हाल ही में उज्जैन की सड़कों पर अधिक खर्च को लेकर कैबिनेट मीटिंग में मंत्री प्रह्लाद पटेल और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सवाल उठाने के बाद फिर यह मामला उठा है। इस पर अब मंत्री पटेल ने चुप्पी तोड़ी हैं और इंदौर में 'द सूत्र' के सवाल पर जवाब दिया है।
'द सूत्र' के सवाल पर यह बोले- मंत्री पटेल
'द सूत्र' ने मंत्री पटेल से सवाल पूछा कि- क्या कैबिनेट में सब कुछ सही चल रहा है, उज्जैन की सड़कों पर खर्च को लेकर आपने और मंत्री विजयवर्गीय ने सवाल उठाए हैं। इस पर मंत्री पटेल ने जवाब दिया कि जहां पर जरूरत है सामान्य मामलों में वित्तीय चर्चा होती ही है अंगूठा लगाने का काम नहीं होता है। विवाद नहीं है, वित्तीय मामले में कैबिनेट को जानकारी दी जाती है, यह जानकारी आई है, इसे झगड़ा मत बताइए। वित्तीय अनुशासन में जो बात आती है, वह चर्चा होती है। सीएम को आपत्ति नहीं है। वहीं मप्र सरकार पर लगातार बढ़ते कर्ज पर उन्होंने कहा कि हम हमेशा केंद्र सरकार के मानकों के भीतर है ओवरड्यू में नहीं है।
उमा सरकार से चल रही एयर एंबुलेंस की बात
वहीं मंत्री पटेल ने सीएम डॉ. मोहन यादव की सरकार के एक साल होने पर कहा कि इतनी तेजी से काम कभी नहीं हुए। उमा भारती की सरकार के समय से एयर एंबुलेंस की बात हो रही थी जो इस सरकार में पूरी हुई। इसके पहले समिट में उद्योगपति पहले ब्रोकर भेजते थे, लेकिन अब रीजनल कान्क्लेव का आयोजन पहली बार ही हुआ है, इसके जल्द परिणाम देखने को मिलेंगे। केंद्र सरकार की मंशा की अनुसार हम चार जातियों गरीब, युवा, महिला और किसान के कल्याण पर काम कर रहे हैं।
एक साल में देंगे एक लाख सरकारी नौकरियां
मंत्री पटेल ने कहा कि एक साल में एक लाख सरकारी नौकरी देंगे, इसकी शुरूआत करते हुए स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार 451 पद मंजूर किए गए। चार साल में सरकार ढाई लाख सरकारी नौकरियां देगी। किसानों से पहली बार समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी हुई, गेंहू पर बोनस जारी है। गरीब कल्याण के लिए काम इंदौर से ही हुआ और हुकमुचंद मिल के 4 हजार 800 मजूदरों को भुगतान की ऐतिहासिक पहल हुई। प्रेस कांफ्रेंस में नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, टीनू जैन व अन्य उपस्थित थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक