मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पौधरोपण अभियान में अडाणी देंगे 11 लाख पौधे, उधर महाजन ने कहा मंदिरों में लगाएंगे

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के इंदौर में 51 लाख पौधे हर साल लगाने का लक्ष्य रखा है। यह देशभर में 140 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का हिस्सा है...

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उद्योगपति गौतम अडाणी ने देश भर में साल 2030 तक 10 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। इंदौर में चल रहे 51 लाख पौधे लगाने के महाअभियान के तहत अब वह भी जुड़ गए हैं और वर्ल्ड रिकार्ड आयोजन को देखते हुए उन्होंने इंदौर के लिए 11 लाख पौधे उपलब्ध कराने की घोषणा की है। 

एक पेड़ मां के नाम में देंगे सहयोग

इस साल बढ़ते तापमान पर चिंता व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मप्र में 5.50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में 51 लाख पौधे हर साल लगाने का लक्ष्य रखा है। यह देशभर में 140 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का हिस्सा है। अडाणी ग्रुप के पौधे 25 विभिन्न प्रजातियों के होंगे, जो शहर के ग्रीन जोन में जैव विविधता (बायोडायवर्सिटी) विकसित करने में मदद करेंगे।

उधर ताई ने बारिश के लिए की पूजा

वहीं पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को पंढरीनाथ स्थित इंद्रेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही उनका अभिषेक कर शहर में अच्छी और पर्याप्त बारिश की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इंद्रेश्वर की कृपा से ही इंदौर नाम साकार हुआ है। अच्छी बारिश के लिए हमेशा इंद्रेश्वर महादेव से कामना की है।  

मंदिरों में लगाएंगे पौधे

उन्होंने कहा कि 1 सितम्बर को अहिल्या मां की पुण्यतिथि के दिन भी रुद्र का अभिषेक करेंगे। अब अहिल्योत्सव के कार्यक्रम भी शुरू हो जाएंगे। हम दो-तीन दिनों में विधानसभा वार सभी पार्षदों को बुला रहे हैं। अहिल्या उत्सव समिति द्वारा 28 जुलाई से उत्सव की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों से अपील की जाएगी कि अहिल्या माता के अनुसार जैसा वो काम करती थी, इसकी शुरुआत मंदिर परिसरों में पौधरोपण से करें। इंदौर के जिस मंदिर में जहां संभव है, ऐसे मंदिरों के परिसर में एक या दो पौधे लगाएं। बहुत सारे पौधे नहीं लगाना है। भले ही पार्षद उनके वार्ड के एक मंदिर में करे, लेकिन जरूर लगाएं। इसके लिए पौधे अहिल्या उत्सव समिति देगी। हमारे कार्यकर्ता भी पौधरोपण करेंगे। इसकी शुरुआत 28 जुलाई को अहिल्या उत्सव के रूप में करेंगे। 51 लाख पौधरोपण को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छा है। मैं हर अच्छे काम का स्वागत करती हूं।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ताई सुमित्रा महाजन इंदौर पौधरोपण अभियान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गौतम अडाणी