/sootr/media/media_files/PGxZSWA40249UbMaT97B.jpg)
अब भला अपने बच्चों को घर में कौन पैरेंट्स नहीं डाटता। अगर इसी तरह से सभी घर छोड़कर जाने लगे तो हमारी सामाजिक व्यवस्था का ताना-बाना तहस-नहस हो जाएगा। कुछ ऐसी ही एक घटना सामने आई इंदौर जिले में।
दरअसल एक साल पहले राजगढ़ जिले के ब्यावरा की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने अपनी मां से झगड़ा करके घर से भागकर इंदौर पहुंच गई। यहां पर उसे एक युवक ने झांसा देकर शादी कर ली। इसके बाद एक साल तक सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन जैसे ही लड़की ने अपने घर आने की बात कही तो उसने तलाक दे दिया।
8 अप्रैल 2023 को घर से भागी थी नाबालिग
एसडीओपी नेहा गौड़ ने बताया कि ब्यावरा सिटी थाना क्षेत्र से 08 अप्रैल 2023 को एक नाबालिग बिना बताए कहीं चली गई थी। इसके बाद ब्यावरा सिटी थाने में गुमशदगी का मामला दर्ज किया गया और उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन वो कहीं नहीं मिली। इसके एक साल बाद जब तलाक की घटना सामने आई तो सभी राज परत-दर-परत खुलते रहे।
शादी के एक साल बाद दिया तलाक
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इंदौर रेलवे स्टेशन पर उसे 26 वर्षीय युवक संदीप वाल्मीकि मिला। संदीप ने उसे झांसे में लिया और करीब 20 दिन तक उसको साथ में रखा। इसके बाद उससे शादी रचा ली। शादी के बाद करीब एक साल तक दोनों साथ रहे। जब पीड़िता ने संदीप से अपने घर जाने की कही तो संदीप ने उसे तलाक दे दिया।
पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को दिए बयान में नाबालिग ने बताया कि वह अपनी मां से झगड़े के बाद नाराज होकर बड़ी बहन के यहां अशोकनगर जाना चाहती थी, लेकिन गलत ट्रेन में बैठने की वजह से इंदौर पहुंच गई। नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक